भारतीय कंपनी सचिव संस्थान जयपुर चैप्टर का हुआ कार्यक्रम

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) भारतीय कंपनी सचिव संस्थान जयपुर चैप्टर द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन होटल ग्रैंड उनियारा, त्रिमूर्ति सर्किल पर किया गया। जयपुर चैप्टर के अध्यक्ष सीएस अभिषेक गोस्वामी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम ग्रेटर मेयर डॉक्टर सौम्या गुर्जर रही एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व सेक्रेटरी जयपुर चैप्टर सीएस नीतू महेश्वरी रही ।


अभिषेक गोस्वामी ने बताया की कार्यक्रम दो पैनल डिस्कशन रखे गए थे पहले पैनल डिस्कशन जेंडर इक्वलिटी टुडे फॉर सस्टेनेबल टुमारो पर पैनल स्टोर ने अपने अपने विचार रखें। पैनल डिस्कशन में डॉ लीला व्यास, सीनियर गाइनेकोलॉजिस्ट कोकून हॉस्पिटल, मिस सुमन शर्मा, एडिशनल डीसीपी नॉर्थ, जयपुर, मिस सुलेखा अग्रवाल, डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्स, (जीएसटी), मिस भारती जैन, सीनियर एंकर  A1TV, मिस स्वाति महर्षि, ऑटोमोबाइल जनरलिस्ट, मिस शिवानी सोनी, सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर उपस्थित रहे। सभी पैनलिस्ट ने अपने अपने विचार रखे एवं अपने जीवन के तजुर्बा को सभी के साथ साझा किया।

अध्यक्ष सीएस अभिषेक गोस्वामी ने बताया कि दूसरे पैनल डिस्कशन में एंपावरिंग विमेन इन द बोर्डरूम एंड बियोंड पर चर्चा हुई । दूसरी पैनल डिस्कशन में सीएस रीना जैन, कंप्लायंस ऑफीसर ओम इंफ्रा लिमिटेड, सीएस मोनिका गुप्ता प्रैक्टिसिंग कंपनी सेक्रेट्री, सीएस डॉ श्वेता मिश्रा असिस्टेंट प्रोफेसर मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर, साक्षी शर्मा कंपनी सेक्रेट्री प्लांट सोशल कंसर्न एनजीओ, यह वंशिका माथुर मैनेजर यूको बैंक, अंकिता मेहरा कंपनी ऑफिसर एच जी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड उपस्थित रहे।


अपने तजुर्बा को एवं जीवन मैं जो मकाम उन्होंने हासिल किया है ,उस पर अपने विचार साझा किए।जयपुर चैप्टर अध्यक्ष सीएस अभिषेक गोस्वामी ने बताया की कार्यक्रम में जयपुर चैप्टर के न्यूज़लेटर कवर पेज का अनावरण मुख्य अतिथि डॉक्टर सौम्या गुर्जर, मेयर, जयपुर नगर निगम के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में दिसंबर 2021 के परीक्षा परिणामों में मेरिट में आए विद्यार्थियों को भी विशिष्ट अतिथि द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में काफी अधिक संख्या में विद्यार्थियों एवं सदस्यों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में जयपुर चैप्टर के उपाध्यक्ष सीएस विवेक शर्मा, चैप्टर समिति सदस्य, सीएस राहुल शर्मा, सीएस नितिन घनश्याम हॉट चंदानी, नवनीत आगीवाल एवं उत्तर भारतीय क्षेत्रीय परिषद के पूर्व अध्यक्ष सीएस विमल गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच का संचालन सीएस श्रुति गुप्ता एवं सीएस दिव्या खत्री ने किया।

रिपोर्ट :- आशा पटेल


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments