कल होगी मंगलम आनन्दा - दी ग्रांड की लॉन्चिंग

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान के अग्रणी रियल एस्टेट मंगलम ग्रुप की महत्वपूर्ण योजना ‘‘आनन्दा” जो कि मानसरोवर के समीप स्थित है | सभी महत्वपूर्ण वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से सुसज्जित आवासीय योजना है। 

समूह के जी-एम- श्री प्रकाष अग्रवाल ने बताया कि मंगलम "आनन्दा"  मंगलम ग्रुप का एक बेहद खुबसूरत और सुरक्षित प्रोजेक्ट है | मंगलम आनन्दा फेज-I व II की आपार सफलता के बाद मंगलम आनन्दा - दी ग्रांड की कल 19 फरवरी को न्यू लॉन्चिंग हो रही है, जिसमें बड़े साइज में 3 एण्ड 4 बीएचके फ्लैट्स उपलब्ध है। बड़े स्पेस के 3 एण्ड 4 बीएचके फ्लैट्स के प्रति ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है। फेज-I 100 प्रतिषत सोल्ड ऑउट है, फेज- II 80 प्रतिषत सोल्ड आउट है। मंगलम आनन्दा में 800 से अधिक खुशहाल परिवार निवास कर रहे है। 

प्रोजेक्ट में हर सुविधाओ के साथ लक्जरीयस लाइफ में वर्ल्ड क्लास दो क्लब हाउस बनाये गये है जिसमें 20 बीघा गार्डन एरिया, मिनीप्लेक्स, स्पॉ-सैलून, कैफे, जॉगिग ट्रैक, स्केटिंग रिंक, लाईब्रेरी, गेस्ट रूम, मल्टीपर्पज हॉल, स्वीमिंग पूल, किड्स पूल, स्क्वैष कोर्ट, जिम, इंडोर गेम, क्रिकेट पिच, किड्स प्ले एरिया, रामदरबार मन्दिर, 4 इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, योगा एवं मेडिटेषन हॉल, 750 वाट पॉवर बैकअप, ऑपन जिम ऑन पोडियम गार्डन, जैन मंदिर इत्यादि सुविधाएं है | ग्राहकों ने आनन्दा परियोजना की सुविधाओं एवं क्लब हाऊस को काफी सराहा है। मंगलम आनन्दा - दी ग्रांड के प्रति ग्राहकों का शानदार उत्साह है। 

रिपोर्ट : आशा पटेल 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments