पूर्व विधायक स्व.हनुमान सहाय व्यास की स्मृति में कक्षा कक्ष का निर्माण व वाटर कूलर किया भेंट

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राड़ावास में भामाशाह के सम्मान समारोह का आयोजन कृष्ण कुमार जाट प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में किया गया। ओमप्रकाश व्यास पुत्र पूर्व विधायक स्वर्गीय हनुमान सहाय व्यास ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

ओम चौधरी संथापक व निदेशक श्रीमती घोठी देवी डोड़वाड़िया वेलफ़ेयर सोसायटी राड़ावास,रामपाल यादव संरक्षक घोठी देवी सोसायटी,धर्मेंद्र बराला अध्यक्ष जी एस एस राड़ावास विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। ओम चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी संघ राजस्थान ने कहा कि भामाशाहों के द्वारा स्कूल के लिए किए गए योगदान को स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। ये योगदान की स्मृतियां जीवन भर याद की जायेगी।

भामाशाह ओमप्रकाश व्यास ने अपने पिता पूर्व विधायक स्वर्गीय हनुमान सहाय व्यास की स्मृति में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राड़ावास में विद्यार्थियों के लिए एक कक्षा कक्ष निर्माण व वॉटर कूलर मय आर.ओ भेंट किया।रामपाल यादव निदेशक जनता बाल निकेतन राड़ावास ने अपने उध्बोधन मैं कहा कि पूर्व विधायक स्वर्गीय हनुमान सहाय व्यास के द्वारा शाहपुरा के लिए किए गए योगदान को आम जनता ताजिंदगी याद करेगी।

घनश्याम मिश्रा सेवानिवृत्त बैंक प्रबन्धक राजस्थान ग्रामीण बैंक ने भामाशाहों द्वारा स्कूल के लिए किए जा रहे योगदान को सराहा। संस्था प्रधान ने आये हुए भामाशाह व अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही भामाशाह का,अतिथियों का व आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन अध्यापक गेंदालाल बराला ने किया।


इस दौरान कार्यक्रम में एसएमसी के सदस्य ग्यारसी लाल बराला,पप्पूलाल बराला, प्रभुदयाल निठारवाल,गजानन्द बुनकर,काना राम यादव एवं महेंद्र शर्मा सेवानिवृत्त रीडर एसडीएम शाहपुरा,सेवानिवृत्त अध्यापक बजरंग लाल गुप्ता,लोकेश पलसानिया निदेशक लोकेश हॉस्पिटल राड़ावास,विद्यालय स्टाफ़ गिरधारीलाल कलवानिया,सुखदा चौधरी, मुकेश जाट, मुरारी यादव, सांवरमल यादव, हरलाल गुर्जर, रोहिताश जाट,राजेन्द्र मीणा,पिंकी गुर्जर,ऊषा सैनी, रमेश कलवानिया,दिव्या मान,व समस्त स्टाफ़ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments