सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कला महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया बसंतोत्सव

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार सृजन) बसंत पंचमी के अवसर पर विश्वविद्यालय सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय एवं रोवरिंग रेंजरिंग विकास समिति, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कला महाविद्यालय परिसर में बसंतोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत तीन प्रतियोगिताओ - ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता तथा कविता पठन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. सुरेंद्र कुमार कटारिया,अधिष्ठाता, सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय ने की |  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो. नीरज शर्मा, समन्वयक, रोवरिंग रेंजरिंग विकास समिति थे I बसंतोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सी.ओ. (स्काउट) श्री सुरेंद्र कुमार पांडे  तथा  विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. मीनाक्षी जैन, सह अधिष्ठाता, सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय ने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया।

प्रो .अमेरिका सिंह, कुलपति, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय द्वारा प्रेषित शुभकामना सन्देश में उन्होंने विद्यार्थियों को सृजनात्मक शक्ति के प्रतिक  बसंतोत्सव से प्रेरणा लेकर स्वयं का सर्वांगिक विकास करते हुए मानव मात्र के कल्याण के लिए स्वंय को समर्पित करने का मूल मंत्र बताया| अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. सुरेंद्र कुमार कटारिया ने  बसन्त पंचमी को प्रकृति तथा मानव जीवन में नवचेतना तथा उल्लास का  संचार करने वाला बताया। विशिष्ट अतिथि प्रो. नीरज शर्मा ने देवी सरस्वती के जन्मोत्सव को ज्ञान गंगा के अविरल प्रवाह का प्रतीक बताया । मुख्य अतिथि सी.ओ.( स्काउट) सुरेंद्र कुमार पांडे ने रोवर्स रेंजर्स, प्रतिभागियों एवं श्रोताओं को बसंतोत्सव से प्रेरणा लेने का आव्हान किया तथा कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह का विश्वविद्यालय में रोवरिंग रेंजरिंग को अत्यंत सक्रिय एवं जीवंत करने तथा इसके विकास के लिए दूरदर्शी सोच को अपनाकर किए काम करने के लिए आभार व्यक्त किया। डॉ. मीनाक्षी जैन ने अंग्रेजी तथा हिन्दी भाषा के विभिन्न कवियों को उद्धृत करते हुए सुमित्रानंदन पंत के शब्दों में बसंत को " स्नेह पुलक", "सुख", " सरल हुल्लास" का पर्व बताया।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ खुशपाल गर्ग  ने बताया कि बसंतोत्सव पर आयोजित विभिन्न रंगोली प्रतियोगिता में ऊषा सालवी - प्रथम, तारा नागदा – द्वितीय  तथा पूजा जीनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता पठन प्रतियोगिता में 26 प्रतिभागियों ने सहभागिता की जिसमे खुशी जोशी ने प्रथम, मोहन लाल जाट ने द्वितीय तथा केसर वशिष्ठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने रंगों के माध्यम से बसंतोत्सव को कागज पर उकेरा जिसमे मनशिखा भाटी ने प्रथम, दिव्या कुमारी ने द्वितीय तथा रीतिका श्रीमाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  तीनों प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। साथ ही सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को भी सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया | कार्यक्रम के सह संयोजक स्नेहलता टेलर ने बताया की विभीन्न प्रतियोताओ में छात्रो ने बहुत ही उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही इस कार्यक्रम को आयोजित करने में मुख्य रूप से विश्विद्यालय के समस्त रोवर्स एवं रेंजर्स ने बहुत ही सक्रीय भूमिका का निर्वहन किया |

कार्यक्रम में आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ मनीष श्रीमाली ने विभिन्न प्रतियोगिताओ में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन करने के लिए डॉ राजकुमार व्यास , श्री सौरभ मीणा , डॉ शहीद परवेज़ एवं डॉ दीपिका माली का विशेष धन्यवाद् ज्ञापित किया | बसंतोत्सव के इस कार्यक्रम को महाविद्यालय के सह छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ गटुलाल पाटीदार , डॉ तरुण शर्मा , डॉ सुरेश साल्वी, डॉ अंजलि सिंह आदि गणमान्य शिक्षको ने अपनी उपस्थिति से सुशोभित किया |

कार्यक्रम को रंगारंग बनाते हुए रेडीमेंट गारमेंट एवं फैशन टेक्नोलॉजी विभाग की छात्रा यक्षिता, खुशी जोशी ने नृत्य तथा निधि पाठक ने नृत्य की प्रस्तुति दी| कार्यक्रम का संचालन रोवर गोविन्द एवं रेंजर नैना ने किया |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments