जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) सहारा इंडिया परिवार के कार्यकर्ताओं ने आज चौमूं विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल शर्मा को सहारा सेबी- विवाद को लेकर ज्ञापन सौंपा |
कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में बताया कि हम कार्यकर्ताओं द्वारा विगत 44 वर्षों से अपने-अपने क्षेत्रों में छोटे -छोटे दुकानदारों रेहडी वालों, खोमचे वालों एवं निम्न मध्यमवर्गीय लोगों के घर - घर जाकर उनसे निवेशित कराते हुए उनके अंदर संचय की भावना उत्पन्न कराई है। देश में आज हमारे प्रधानमंत्री के आह्वान पर सभी लोगों के बैंक खाते खोले गए हैं, परंतु हम सभी अभिकर्तागण द्वारा अपनी संस्था के माध्यम से विगत 4 दशक से अधिक समय से लोगों को धन संचय कराते हुए उन्हें अच्छा लाभ प्रदान करते आ रहे हैं | कई लोगों के द्वारा हमारे संस्था से प्राप्त ब्याज के माध्यम से अपने व्यवसाय को बढ़ाया है तथा कई लोगों ने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाई गई तथा घर मकान इत्यादि बनाए हैं ।
एक और जहां हमारे सम्मानित निवेशकों ने ब्याज के माध्यम से लाखों करोड़ों कमाए हैं, वही हम जैसे लाखों बेरोजगार युवाओं को घर पर रहते हुए आय प्राप्त करते हुए सुंदर जीवन व्यतीत करने का अवसर प्राप्त हुआ है । वही विगत 8 वर्ष पूर्व सहारा - सेबी विवाद की वजह से हमारे जीवन में उथल-पुथल मच गई है। हम सभी अभिकर्ता एवं हमारे परिवारजन भुखमरी के कगार पर आ गए है। दूसरी तरफ हमारे सम्मानित निवेशकों के भुगतान में विलंब कि स्थिति आने लगी है।
सेबी के कुछ अधिकारियों की हठधर्मिता की वजह से हमारी संस्था का मय ब्याज पर 24000 करोड रूपए सेबी के पास फंसा हुआ है, जिसे सेबी द्वारा अपनी रिपोर्ट में स्वीकार भी किया गया है । जिसकी वजह से हम अपने सम्मानित निवेशकों को समय पर भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। नतीजतन हमें नया व्यवसाय नहीं मिल पा रहा है और हमारी आय भी खत्म हो गई है। इन्हीं कारणों से हमने अपने निवेशकों के साथ मिलकर सेबी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और उनके कार्यालय में जाकर ज्ञापन भी सौंपा।
इन्हीं घटनाओं को संकलित कर सहारा इंडिया वर्कर्स वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा हमारे क्षेत्र के जिम्मेदार विधायक होने के नाते हमारी आप से गुजारिश है कि आप इस प्रपत्र को गहनता से पढ़े और संज्ञान लेते हुए हमारी बातों को केंद्र सरकार तक पहुंचाते हुए हमें और हमारी संस्था को न्याय दिलाते हुए सेबी के कुछ अधिकारियों की हठधर्मीता से मय ब्याज फंसे हुए रू 24000 करोड को वापस दिलाने का अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें |
इस दौरान राजेंद्र कुमावत, बाबूलाल सैनी, सत्यनारायण सैनी ,राजेश चोपड़ा, शंकर लाल सैनी, विनोद पारीक, हनुमान बागड़ा, विजय कुमार अग्रवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.
0 Comments