जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) उदयपुर जिले की मावली थाना निवासी विधवा महिला ने एक व्यवसायी के खिलाफ शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट का मामला कोर्ट इस्तगासे से दर्ज करवाया है |
जानकारी के अनुसार मावली निवासी एक विधवा महिला ने कन्हैयालाल पुत्र उदयलाल पालीवाल निवासी साकरोदा और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है कि आरोपी से गाड़ी को ठीक करवाने के लिए उसके शोरूम में ले जाने के दौरान परिचय हुआ था। इसके बाद आरोपी उसे फोन करने लगा और उसे शादी करने का आश्वासन देने लगा।
आरोपी ने उसे मावली स्थित दुर्गा गेस्ट हाउस में बुलाया और उसके साथ वहां पर दुष्कर्म किया। जिसका विडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी उसे इस विडियो को वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म कर रहा था। उसने इस बारे में अपनी एक सहेली और एक मित्र को बताया तो उन्होंने कन्हैयालाल पालीवाल से बात की | पालीवाल ने इन सभी को गेस्ट हाउस में बुलाया। जहां पर उसके व उसके परिचित के साथ कन्हैयालाल और फतेहसिंह ने मारपीट की और विडियो डिलीट करने से मना कर दिया।
विधवा महिला ने बताई आप बीती :-
इस्तगासे में विधवा महिला ने बताया कि मेरे पति की मृत्यु हो चुकी है और मेरे 1 पुत्र है जिसका भरण पोषण में छोटा-मोटा रोजगार कार्य कर कर रही हूँ | आज से करीब 1 वर्ष पूर्व मेरा परिचय कन्हैयालाल पालीवाल से हुआ मैं अपने वाहन की मरम्मत कराने कन्हैया लाल पालीवाल के दोपहिया शोरूम में गई थी वहां पर फॉर्मेलिटी के लिए मेरे नंबर अंकित किए गए थे | उसके बाद कन्हैया लाल पालीवाल लगातार मुझे फोन करता था तथा मुझे दोस्ती करने हेतु बार-बार दबाव बनाता था | मुझे शादी का आश्वासन दिया और कहा कि मैं तुम्हारा और तुम्हारे बच्चों का ध्यान रखूंगा ,उनका पालन - पोषण करूंगा | मैं भी विधवा महिला थी तो मुझे भी अपने भविष्य को देखते हुए शादी की जरूरत महसूस हुई और थोड़े समय बाद अपने परिवार से अनुमति लेकर सहमति देने का समय मांगा था, परंतु कन्हैया लाल पालीवाल मुझे फोन पर वीडियो कॉल कर बार-बार परेशान करता था | अपने गुप्तांगों को दिखाता था,पर मैं फोन काट देती थी | मुझे बार-बार अश्लील फोटो भी भेजता था |
इसी दौरान कन्हैया लाल पालीवाल ने करीब दो-तीन माह पूर्व मुझे दुर्गा गेस्ट हाउस बुलाया और कहा कि मैं तेरे से 10-15 दिन में शादी कर रहा हूं और शादी करते ही यह दुर्गा गेस्ट हाउस तेरे नाम करवा दूंगा | मैंने पहले शादी करने के लिए बोला तो मेरे साथ जबरदस्ती करते हुए पलंग पर धक्का दे दिया और मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा | विरोध करने पर उसने वीडियो कॉल को वायरल करने की धमकी दी और हाथों को पलंग से बांधकर मेरे साथ जबरदस्ती की | मैं अपने बचाव के लिए चिल्लाई लेकिन उस समय मदद करने हेतु कोई नहीं आया, क्योंकि वह अकेला था | उसने मेरे साथ हुए दुष्कर्म का वीडियो बनाया और कहा कि अगर तूने मेरे विरुद्ध कोई मुकदमा करने की कोशिश की तो तेरा अश्लील वीडियो वायरल कर दूंगा |
उदयपुर के मावली पुलिस थानाधिकारी चंद्रशेखर ने मामला दर्ज कर गहन जाँच शुरू कर दी है |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.





0 Comments