त्वेषा - द लाइटेड लैंप ग्लोबल फाउंडेशन का हुआ भव्य शुभारम्भ

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) एक एनजीओ की नींव का विचार हमारे लिए वाकई प्रेरणादायक होता है जिस प्रकार दीपक से जलती  लौ और सूरज से निकली हुई एक किरण हमारे जीवन में उजियारा भरती है जिससे न सिर्फ व्यक्ति स्वयं ऊर्जावान होता है अपितु संपूर्ण मानव जाति में भी आशा का एक नया दीप प्रज्वलित करता है। इसी समान भावना के साथ 'त्वेषा -  द लाइटेड लैंप ग्लोबल फाउंडेशन ' की नींव  बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर 'होटल क्लार्क्स कलेक्शन ' में रखी गई । 


कार्यकम में मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन सेंट्रल हज कमिटी तनवीर अहमद, विशिष्ठ अतिथि बगरू पूर्व विधायक कैलाश वर्मा , स्पेशल गेस्ट सामाजिक कार्यकर्त्ता और न्यूज़ रीडर ममता शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । आए हुए सभी अतिथियों का माल्यर्पण कर स्वागत सम्मान किया और स्मृति चिन्ह के रूप में लाइटेड लैंप भेंट किया गया |

मुख्य अतिथि तनवीर अहमद ने कहा कि शास्त्री जी का उदाहरण देकर रेखा राज को अपने पथ पर अडिग रहने की प्रेरणा दी | कैलाश वर्मा ने खुद एक प्रेरणा स्त्रोत बनकर सभी को आगे बढने को कहा | ममता शर्मा जो खुद एक समाज सेविका है, उन्होंने कहा की जब इरादा हो आसमान छूने का तो साथ खुद देता है भगवान ।

संस्था की संस्थापक एवं निदेशक रेखा राज ने  बताया बताया कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिससे समाज में समानता और संपन्नता आनी संभव है | संस्था का  मुख्य उद्देश्य लोगों को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाना है एंव समाज और राष्ट्र हित से जुड़े काम में लोगों को बढ़-चढ़कर भागीदारी  के लिए प्रेरित करना है ।

संस्था की चेयर पर्सन,वरिष्ठ  शिक्षिका , सोशल एक्टिविस्ट डॉ सीमा झालानी ने बताया कि यूं तो अनेकों सामाजिक संस्थाएं कार्यरत है पर  संस्था का मुख्य उद्देश्य विशेषत: युवा वर्ग , महिलाओं , वरिष्ठ नागरिक कों सहयोग प्रदान करना है जिससे वे एक नवीनतम समाज का निर्माण कर सकें | एक कुशल व शिक्षित व्यक्ति देश हित की दिशा में अग्रसर रहकर अपना भरपूर योगदान दे सकता है ।

संस्था की जनरल सेकट्री डॉ किरण राज ने बताया कि देश का विकास तभी संभव है जब  प्रत्येक नागरिक अपना कार्यभार  निष्ठा व ईमानदारी से पूर्ण करें । राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन पूरे हर्षोउल्लास के साथ  हुआ।

इस दौरान मैनेजिंग डायरेक्टर एंड चेयर पर्सन रेखा  राज, फाउंडर त्वेषा, को-फाउंडर, डायरेक्टर संदीप जांगिड,यूथ प्रेसिडेंट दानिया रोशन, महिला प्रेसिडेंट डॉ सीमा झालानी, वाइस  प्रेसिडेंट काशवी जैन, जनरल सेक्रेटरी डॉ किरण राज, कोषाध्यक्ष अनीता जैन, पीआरओ नीना सरकार भी मौजूद रही |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments