भारत की श्रेष्ठ बीमा ब्रोकिंग कम्पनी स्क़वायर इंस्योरेंस ब्रोकर्स का राँची में आगमन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

राँची (संस्कार सृजन) राँची में युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे और यहाँ के उद्योगों , सरकारी उपक्रमों, होटल्स, स्कूल, यूनवर्सटीज़ व व्यापारिक प्रतिष्ठानों को अच्छी बीमा सर्विस व अधिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु स्क्वेयर इंस्योरेंस राँची में 10 फरवरी को अपना ब्रांच ऑफ़िस आरम्भ कर रही है। 

कम्पनी के एमडी राकेश कुमार ने मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन से मुलाक़ात कर बताया की अभी कम्पनी के दस राज्यों में 20,000 से ज़्यादा पीओएस हैं इसी तरह झारखंड में भी युवाओं को प्रशिक्षित कर उनको रोज़गार उपलब्ध कराए जाएँगे साथ ही राज्य में व्यापार बढ़ने से सरकार के रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी होगी ।

कम्पनी के एडवाईजरी बोर्ड के अध्यक्ष और युवाओं के स्किल डेवलोपमेंट में सिध्दहस्त राजस्थान एम्प्लॉयर्स एसो. के अध्यक्ष एन. के. जैन ने बताया कि हमें लाइफ़ और नोन लाइफ़ इंस्योरेंस में IRDA से लाईसेंस प्राप्त है और अपने उपभोक्ताओं को श्रेष्ठ सर्विस देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है | SIPL के सलाहकार मंडल के सदस्य बब्बन सिंह ने मीडिया से रुबरु होते हुए बताया झारखंड के युवाओं को रोज़गार के नए अवसर उपलब्ध करवाने के लिए मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन ने भी एक मुलाक़ात में कम्पनी के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं |

दुबई के प्रमुख उद्योगपति और राँची के मूल निवासी राकेश रंजन जो की झारखंड राज्य के लिए कम्पनी के चैनल पार्ट्नर हैं ने राज्य की जनता को विश्वास दिलाया की उनको सुरक्षा और क्लेम की दृष्टि से सर्वश्रेस्ठ सर्विस उपलब्ध करवाई जाएगी।


स्क्वेयर के सेल्स के एचओडी साहिल अरोड़ा ने बताया कि कम्पनी डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर भी अग्रणी है और हमारे मोबाइल एप पर कोई भी व्यक्ति विश्व में कहीं भी बैठा हो अपनी पॉलिसी को कम्पेयर करके बेस्ट प्रीमियम की गणना कर कार, हेल्थ , लाइफ़ व अन्य किसी भी प्रकार का नया बीमा करवा सकता है या पॉलिसी रिन्यू करवा सकता है इसमें हमारी पूरी तरह से समर्पित टीम उनकी मदद को हमेशा तत्पर है।


एमडी राकेश कुमार ने पुन: बताया की इसका एक फ़ायदा और है की दूर दराज गाँवों में जो छात्र छात्राएँ नौकरी की तलाश में हैं और उनको जॉब नहीं मिल पा रही है वे हमारी कम्पनी के (POS) पोईंट ऑफ सेल्स बनकर अपना भविष्य उज्ज्वल कर सकते हैं |

रिपोर्ट :- आशा पटेल 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments