कोविड जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर जयपुर से किया रवाना

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो, जयपुर द्वारा राजस्थान प्रदेश में कोरोना वैश्विक महामारी की रोकथाम हेतु कोरोना टीकाकरण, सावधानी, बचाव उपायों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कोरोना टीकाकरण जागरूकता रथ को आज पत्र सूचना कार्यालय की अपर महानिदेशक डॅा. प्रज्ञा पालीवाल गौड़, ऋतु शुक्ला, निदेशक, आरओबी, जयपुर व नीलेश कालभोर, निदेशक आकाशवाणी, जयपुर ने केन्द्रीय सदन (विद्याधर नगर) जयपुर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॅा. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाने और मास्क पहनने के प्रति जागरूकता के लिए यह रथ प्रदेश के कोने कोने में जाएगा। उन्होने बताया कि 3 जनवरी, 2022 से 15 से 18 वर्ष की आयु के 4.72 करोड बच्चों का कोविड टीकाकरण हो गया है और 60 वर्ष के उपर आयु के वृद्धजन और फ्रन्टलाईन वर्कर को बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है। डॅा. गौड ने कहा कि कोरोना से बचाव  के लिए टीकाकरण, मास्क पहनने एवं सावधानी ही आवश्यक उपाय है।

इस अवसर पर प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो,जयपुर की निदेशक ऋतु शुक्ला ने बताया कि दोनों कोविड जागरूकता रथ राजस्थान प्रदेश में अलग अलग रूट से जागरूकता हेतु 30 दिवस प्रचार प्रसार का कार्य करेंगे। प्रथम कोविड जागरूकता रथ जयपुर से अलवर, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर,  दौसा,  टोंक,  जयपुर तथा दूसरा प्रचार रथ जयपुर से नागौर, जोधपुर,  जैसलमेर,  बीकानेर,  चूरू,  सीकर जयपुर जिलों के गाँव एवं कस्बों में प्रचार प्रसार करते हुए मुख्यालय पर जयपुर लौटेगा। 

शुक्ला ने बताया कि जागरूकता रथ कोविड से बचाव के उपायों, टीकाकरण एवं आजादी का अमृत महोत्सव व केन्द्र सरकार के बजट के बारे में भी जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही उन्होने बताया कि जहां पर कोविड जागरूकता रथ कार्यक्रम देगा वहीं पर आजादी के अमृत महोत्सव पर एक मिनी प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। कोविड जागरूकता, आजादी के अमृत महोत्सव एवं केन्द्र सरकार के बजट  पर मौखिक प्रश्नोत्तरी भी ग्रामीण दर्शकों के बीच आयोजित की जायेगी | ऋतु शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम स्थलपर प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो के पजीकृत दलेां द्वारा कोरोना जागरूकता और आजादी का अमृत महोत्सव पर गीत एवं नृत्य की प्रस्तुती भी देंगे।

इस अवसर पर पीआईबी जयपुर के उप निदेशक पवन सिंह फौजदार, आरओबी जयपुर के सहायक निदेशक कैलाश चन्द्र मीना तथा पीआईबी, आरओबी एवं केन्द्रीय सदन के अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :- आशा पटेल 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments