नागिन 6 का नया पोस्टर हुआ रिलीज : दिखा तेजस्वी प्रकाश का आधी नागिन वाला अवतार

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

मुंबई (संस्कार सृजन) टीवी शो बिग बॉस 15 की विनर और टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का शो 'नागिन 6' इस साल का मोस्ट-अवेटेड शो है। ये शो 12 फरवरी, 2022 यानी शनिवार से कर्लस टीवी पर शुरू हो रहा है। शो के शुरू होने से पहले मेकर्स दर्शकों में उत्साह बनाए रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कलर्स टीवी शो के प्रोमो और पोस्टर्स लगातार शेयर कर रहा है। 

कलर्स टीवी ने तेजस्वी प्रकाश का एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें वह आधी नागिन और आधी लड़की के रूप में दिखाई दे रही हैं। कलर्स टीवी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो पोस्टर शेयर किए हैं। इसमें तेजस्वी प्रकाश आधी नागिन और आधी लड़की के रूप में नजर आ रही हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, 'दुनिया को बचाने का मुकाम थाम रही है सर्वश्रेष्ठ शेष नागिन।' वहीं, पोस्टर्स पर लिखा है, 'मुश्किलों को देके मात, आई है करने पूरी सबकी आस।'

तेजस्वी प्रकाश के नागिन वाले अवतार को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और प्यार दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'तेजा तुमको स्क्रीन पर दोबारा देखने का इतंजार नहीं कर सकता।' एक अन्य फैन ने लिखा, 'अभी तक की सबसे हॉट नागिन।' बताते चलें कि इससे पहले तेजस्वी प्रकाश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उनका 'नागिन 6' में नाम प्रथा है।
 

एक दिन पहले मंगलवार को खुलासा हुआ था कि 'नागिन 6' में महक चहल भी नजर आएंगी। महक चहल ने अपनी एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, 'इंतजार आखिर खत्म हुआ। नागिन 6 के किरदार का लुक और कैरेक्टर रिवील करके मैं बहुत उत्सुक हूं। नागिन के इस किरदार ने इतनी गहराई से मुझसे बात की है कि मैं इसे ना नहीं कर पाई। वह भारत की रक्षक है। वह स्ट्रॉन्ग है और पावरफुल है।'

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments