ऐतिहासिक बावड़ी जीर्णोद्धार की मांग को लेकर शिवसैनिकों ने किया विरोध प्रदर्शन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) राजधानी जयपुर की गोविंदगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मलिकपुर स्थित ऐतिहासिक बावड़ी के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर शिव सैनिकों ने शिवसेना जयपुर जिला सचिव राम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में सोमवार को पंचायत राज विभाग एवं पुरातत्व विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रोष जताया |

प्रदर्शनकारी शिवसेना गोविंदगढ़ इकाई प्रमुख बबलू कुमावत एवं शिवसेना उप प्रमुख राजकुमार मीणा ने बताया की विक्रम संवत1530 इसवी में ऐतिहासिक बावड़ी का निर्माण महाराव शेखाजी की रानी के द्वारा करवाए गया था | बावड़ी के साथ रानी सागर तालाब एवं लक्ष्मीनाथजी महाराज का मंदिर का निर्माण करवाया | पंचायत राज विभाग एवं पुरातत्व विभाग की अनदेखी के कारण ऐतिहासिक बावड़ी की सार संभाल नहीं होने के कारण अपना अस्तित्व खो रही है | ऐसे में बावड़ी का जीर्णोद्धार करवाने से ऐतिहासिक स्थल का संरक्षण के साथ प्राकृतिक जल स्रोत का संरक्षण हो जाएगा |

शिवसैनिकों ने बताया इस संदर्भ में पूर्व में क्षत्रिय युवक संघ एवं राजपूत सभा चौमू के कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल  पंचायत राज सचिव राजेश्वर सिंह से मिलकर बावड़ी जीर्णोद्धार को लेकर ज्ञापन सौंपा | 

पंचायत राज विभाग सचिव राजेश्वर सिंह कार्रवाई करते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत जयपुर जिला परिषद सीईओ को इस बावड़ी के जीर्णोद्धार के आदेश दिए | जयपुर जिला परिषद सीईओ ने बावड़ी का निरीक्षण कर गोविंदगढ़ पंचायत समिति के सहायक अभियंता को बावड़ी की एस्टीमेट रिपोर्ट तैयार कर कार्य करने के आदेश दिए | सहायक अभियंता ने पुरातत्व विभाग को अपनी अक्षमता जताकर इस कार्य को ठंडे बस्ते में डाल दिया जिसकी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई | साथ ही बावड़ी की साफ-सफाई कार्य एवं जीर्णोद्धार कार्य नहीं होने के कारण असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है |

इस मौके पर शिवसेना गोविंदगढ़ वार्ड नंबर 4 प्रमुख पवन कुमावत, शिवसेना सदस्य अजय कुमार टाटावत, गोदाराम बंजारा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.


Post a Comment

0 Comments