मावठ से पड़ रही कड़ाके की ठण्ड, चल रहा रिमझिम बारिश का दौर

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ से बारिश हुई और कड़ाके की ठंड का लोगों को एहसास हुआ | मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक बारिश का ये दौर 8 जनवरी तक चलने की संभावना है। 7 जनवरी को जयपुर समेत कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बारिश के साथ-साथ ओले गिरने की आशंका जताई है।

प्रदेश के अधिकांश शहरों में मंगलवार रात से ही बादल छाने के बाद सर्द हवा चलने लगी। हालांकि तापमान बढ़ने से वातावरण में ठंड का असर कम रहा। गंगानगर, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़ में कल से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से ठिठुरन बढ़ गई। इधर, सीमावर्ती जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर और नागौर में भी बीती रात से लेकर सुबह तक रुक-रुक हल्की बरसात हुई। सीकर, झुंझुनूं, एनसीआर एरिया अलवर में भी सुबह हल्की बारिश हुई।

चौमूं तहसील में भी हुई बारिश 

चौमूं तहसील में रिमझिम बारिश से तापमान में गिरावट से सर्दी बढ़ गई है। आज सुबह करीब 4 बजे से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया जो अभी तक जारी रहा। बारिश से सर्दी बढ़ गई जिससे लोग देर तक घरों में ही बैठे रहे। चौमूं तहसील के मोरीजा, सामोद, जैतपुरा, कालाडेरा, चीथवाड़ी, बांसा, ईटावा-भोपजी, निवाणा गोविंदगढ़  और तिगरिया सहित कई गांवों में रिमझिम बारिश का दौर चालू है |

फसलों के लिए फायदा
फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के डीन डॉ. शीशराम ढाका ने बताया कि इस बारिश से फसलों को अच्छा फायदा होगा। खासकर चना, सरसों, तारामीरा जैसी फसलों को। उन्होंने बताया इस समय गेहूं, सरसों समेत अन्य फसलें खड़ी है और उनको सिंचिंत करने की जरूरत है ,ऐसे में बारिश का पानी मिलने और तापमान भी अनुकूल होने से फसलों की ग्रोथ रेट बढ़ती है।

बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में देर शाम तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। इसके बाद 6 जनवरी को भी मौसम ऐसा ही रहेगा, लेकिन बारिश कम होगी। 7 जनवरी से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में बारिश होने के साथ-साथ ओले गिर सकते हैं। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग में भी बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments