अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष बने विष्णु भूत

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

लक्ष्मणगढ़ (संस्कार सृजन) आज जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता, उधोगपति व्यवसायी व भाजपा नेता विष्णु भूत अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन में राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष चुने गए हैं । भूत इससे पहले वैश्य महासम्मेलन में राजस्थान के प्रदेश मंत्री की भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं । 

उल्लेखनीय है कि भूत अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ऑल राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आरटिया के प्रान्तीय अध्यक्ष सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों से सामाजिक कार्यो में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर उधोग व व्यापार में अपनी एक अलग पहचान व विशिष्ट पहचान बनाई है ।

भाजपा के वरिष्ठ नेता व सीकर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पवन मोदी लगातार तीसरी बार सीकर जिला अध्यक्ष के पद पर शेखावाटी संभाग के अध्यक्ष चुने गए हैं | सीकर जिला महामंत्री के रूप में सुरेश अग्रवाल चुनें गये है । वैश्य महासम्मेलन में राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष के रूप एन के गुप्ता, वैश्य जनप्रतिनिधि मंडल के चैयरमेन मालवीय नगर विधायक व पूर्व मंत्री कालीचरण सर्राफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल, प्रमोद जैन भाया, डॉ सुभाष गर्ग, सांसद सुभाष बहेडिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, मेवालाल जैन,संयम लोढ़ा, सुरेश मोदी, ज्ञानचंद पारख, रोहित बोहरा, ललित कुमार, अशोक लाहोटी, दीप्ती माहेश्वरी, अमित चाचाण,मोहन लाल गुप्ता, बनवारी लाल सिंघल प्रदेश महिला अध्यक्ष के रूप में जयपुर की महापौर ज्योति खण्डेलवाल, प्रदेश युवा अध्यक्ष के रूप में जेडी माहेश्वरी सहित प्रदेश के नामी गिरामी उधोगपति व्यवसायी जनप्रतिनिधि अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान में विभिन्न पदों पर चुने गए हैं ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments