चौमूं शहर के सबसे पुराने फोटोग्राफर किशन लाल सैनी का 82 साल की उम्र में निधन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमूं शहर के प्रसिद्ध और सबसे पुराने फोटोग्राफर किशन लाल सैनी ने आज 82 साल की उम्र में 21 जनवरी को शुक्रवार रात 8 बजे अपने निवास स्थान सामोद रोड, गीधावाली कोठी, चौमूं पर अंतिम सांस ली |

पुत्र राजकुमार कांकरवाल ने बताया कि पिताजी की करीब 1 साल से तबीयत खराब चल रही थी | सेवा करने में कोई कमी नहीं छोड़ी | फोटोग्राफी की बारीकियां मैंने अपने पिताजी से ही सीखी थी | उनकी कमी हमेशा जरूर खलेगी |

गौरतलब है कि चौमूं शहर में 1975 में लक्ष्मीनाथ जी के चौक में फोटोग्राफर किशन लाल सैनी ने "राज स्टूडियो" के नाम से दुकान खोली थी जो आगे जाकर प्रसिद्ध हुई और फोटोग्राफी के क्षेत्र में आज भी एक ब्रांड के रूप में स्थापित है | करीब 50 वर्षों तक लोगों को फोटोग्राफी की सेवाएं प्रदान की |

फोटोग्राफर किशन लाल सैनी के निधन पर माली समाज विकास समिति अध्यक्ष दिनेश कुमार सैनी, माली समाज भवन निर्माण समिति अध्यक्ष सायर सिंह तंवर, महात्मा ज्योतिराव फुले विकास संस्थान अध्यक्ष शंकर लाल सैनी और अन्य माली समाज के पदाधिकारियों ने गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है और कहा कि किशन लाल जी माली समाज के हर प्रोग्राम की फोटोग्राफी करते थे यानी कि माली समाज के परमानेंट फोटोग्राफर थे |

माली लहर पाक्षिक समाचार पत्र के संवाददाता राम गोपाल सैनी ने भी फोटोग्राफर किशन लाल सैनी के निधन को समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है | परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें | वह अपनी मधुर वाणी से मोहित कर लेते थे |

जानकारी के अनुसार आज प्रातः 10 बजे मोरीजा रोड स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा |

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments