प्रत्येक कार्यकर्ता मजबूत और संगठित होकर संगठन को मजबूती प्रदान करने में करें सहयोग- रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र चौमूँ द्वारा आज मंडलवार कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ऑडियो के माध्यम से दीप प्रज्वलन वंदे मातरम से कार्यसमिति की शुरुआत की गई।  

कार्यक्रम के अनुसार भाजपा देहात मंडल बांसा की कार्यसमिति का आयोजन बंधन पैराडाइज भोजलावा कट चौमूँ मे, भाजपा देहात मंडल गोविंदगढ़ की कार्यसमिति का आयोजन ब्राइट मून पीजी कॉलेज पंचायत समिति के पीछे गोविंदगढ़ में,  भाजपा देहात मंडल कालाडेरा की कार्यसमिति का आयोजन ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल जयसिंहपुरा में और भाजपा नगर मंडल चौमूँ  की कार्य समिति का का आयोजन रॉयल पैलेस गार्डन रेलवे स्टेशन रोड चौमूँ में किया गया। 

भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने प्रदेश में भाजपा सरकार की उपलब्धियां एवं वर्तमान की कांग्रेस सरकार के शासन की विफलताएं विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले 3 सालों में तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर आमजन को परेशान करने का काम किया है। उन्होंने कांग्रेस सरकार के शासनकाल में बढ़ते अपराधों, भर्तियों में धांधली, किसानों के कर्जमाफी एवं युवाओं के साथ वादाखिलाफी, बिजली दरों में बढ़ोतरी सहित कई विफलतायें गिनवाई। 

उन्होंने कहा भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता एकजुट और संगठित होकर संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य पूर्ण क्षमता से करे ताकि आने वाले समय में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सक्षम नेतृत्व एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया जी के निर्देश एवं सहयोग में प्रत्येक गांव एवं ढाणी में अंतिम पंक्ति तक संबल बनकर सहयोग हेतु खड़े रहेंगे। 


साथ ही पंचायत समिति प्रधान रामस्वरूप यादव, विधानसभा प्रभारी सीताराम चोटिया, नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, बांसा मंडल अध्यक्ष श्रीराम शर्मा, कालाडेरा मंडल अध्यक्ष बनवारी शर्मा मंडल प्रभारी दामोदर शर्मा, नरेश यादव, अजय सिंह, अशोक विजयवर्गीय, सुमन सैनी, वंदना दीक्षित आदि वक्ताओं ने हमारी कार्य पद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका, प्रतिवेदन, आगामी कार्य योजना, पूर्व के कार्यक्रमों की समीक्षा, राजनीतिक प्रस्ताव विषयो पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान कार्यसमिति बैठक में भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments