देव मंदिरों में पौधा चढ़ावे में देने से होगी मनोकामनाएं पूर्ण: पर्यावरणविद् डॉ सोनी

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

देहरादून (संस्कार सृजन) उत्तराखंड की जितनी सुंदर पहाड़ियां हैं उनकी सुंदरता निहारने के लिए देवी देवताओं ने वहाँ अपना आशियाना बनाया हैं ताकि भक्तजन व श्रद्धालुओं आसानी से वहाँ पहुँच सके और अपनी मनोकामनाओं के साथ इन खूबसूरत पहाड़ियों की सुंदरता का आनंद ले सके। 

देहरादून से महज 15 किमी पर संतोरगढ़ हैं जहां पर माता संतला देवी का मंदिर हैं। संतला देवी के दर्शन को पहुंचे पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने चढ़ावे में भेंट देववृक्ष रुद्राक्ष व बरगद का पौधा दिया और मंदिर के पुजारी यतिन शर्मा को पौधा उपहार में रुद्राक्ष का पौधा भेंट भी किया।

पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा पौराणिक मान्यताओं के अनुसार नेपाल के राजा की पुत्री संतला देवी से मुगल सम्राट शादी करना चाहता था । इससे बचने के लिए संतला देवी व उनका भाई संतूर इस स्थान पर किला बनाकर रहने लगे जिसे संतौरगढ़ के नाम से भी जाना जाता हैं। जैसे ही मुगल सैनिकों ने किले पर आक्रमण किया तो संतला देवी व उनके भाई को एहसास हुआ कि वे मुगलों का मुकाबला नहीं कर पाएंगे ऐसे में उन्होंने अपने हथियार फेंककर ईश्वर की आराधना करने लगे। 

कहा जाता हैं कि  उन पर एक प्रकाश चमका और वे पत्थर में तब्दील हो गए मुगल सैनिक उन्हें ढूढ़ते रह गए तब से संतला देवी की पूजा करते हैं कहते हैं जो भक्त व श्रद्धालु सच्चे मन से यहां आकर मन्नत करते हैं उनकी मुराद पूरी होती हैं। डॉ सोनी कहते हैं ऐसे वीरांगना की तपोभूमि सुन्दर बना रहे इसलिए मैंने चढ़ावे भेंट स्वरुप रुद्राक्ष व बरगद का पौधा दिया और सभी भक्तजनों व श्रद्धालुओं से अपील की देवमंदिर में पौधा उपहार में देकर मंदिर की सुंदरता बनाये रखें।

पुजारी यतिन शर्मा ने कहा जहां मंदिर में पौधें चढ़ाने से मनोकामना पूर्ण होगी वही मंदिर क्षेत्र में हरियाली भी आएगी। कार्यक्रम में निखिल क्षेत्री, शिवा रावत, नवीन चौहान, शौरव थापा, कृष्णा थापा, निखिल ठाकुर, भीमल क्षेत्री, आरुषि थापा, मंजू पंवार, भारती देवी, कार्तिका खत्री, शशि पंवार आदि थे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments