जयपुर में कोरोना विस्फोट : आज मिले 745 संक्रमित

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान सरकार भले न माने लेकिन कोरोना की तीसरी लहर कहर बनकर आ चुकी है। 7 महीने के बाद राजस्थान में 24 घंटे में कोरोना के 1 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं। इससे पहले 4 जून 2021 को 1 हजार से ज्यादा केस आए थे। मंगलवार को राजस्थान में 1137 केस आए हैं। वहीं अकेले जयपुर में 24 घंटे में 745 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जयपुर में कोरोना से 1 मौत भी हो गई। इसके अलावा जोधपुर में 185, अजमेर में 43, अलवर में 39, बाड़मेर में 2, भरतपुर में 20, भीलवाड़ा में 21, बीकानेर में 12, चित्तौड़गढ़ में 7, दौसा में 1, धौलपुर में 1, गंगानगर में 7, कोटा में 31, सीकर में 2, सिरोही में 2, टोंक में 2, उदयपुर में 9 केस सामने आए है। राहत की बात यह है कि बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चुरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, नागौर, पाली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर में एक भी केस नहीं मिला।

आरयूएचएस में दो दिन में भर्ती मरीजों की संख्या 4 गुना से ज्यादा हुई
कोरोना के बढ़ते केसों के साथ अब हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। प्रदेश के सबसे बड़े कोविड केयर हॉस्पिटल राजस्थान स्वास्थ्य एवं विज्ञान विश्वविद्यालय में दो दिन के अंदर भर्ती मरीजों की संख्या 4 गुना से भी ज्यादा हो गई।
2 जनवरी तक जहां RUHS में भर्ती मरीजों की संख्या 10 से भी कम थी वह बढ़कर अब 40 के नजदीक हो गई है। हालांकि इसमें ज्यादातर मामले ऑमिक्रॉन के आइसोलेशन वाले हैं। जिनकी पिछले दिनों जीनोम सिक्वेंसिंग में रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी।

केस बढ़ने की वजह न्यू ईयर सेलिब्रेशन!
जयपुर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. रमन शर्मा की मानें तो केस बढ़ने की वजह न्यू ईयर का सेलिब्रेशन हो सकता है। क्योंकि अमेरिका, यूके में क्रिसमस के 2 दिन बाद ही केस जस्ट डबल आने लगे थे। वही ट्रेंड यहां देखने को मिल रहा है। ओमिक्रॉन का इंक्यूबेशन पीरियड 2-3 दिन का है, जबकि यही डेल्टा वैरिएंट होता तो यह केस 6-7 दिन बाद सामने आते।

7 दिन में 1700 से ज्यादा मरीज मिले
जयपुर में पिछले 7 दिन की रिपोर्ट देखे तो 1700 से ज्यादा मरीज मिल चुके है। वहीं 4 दिन में केसों की संख्या 5 गुना तक बढ़ गई है। 31 दिसंबर को जयपुर में 98 केस मिले थे, जो अब बढ़कर 500 के पार हो गए।

11 पॉजिटिव का एड्रेस नहीं मिला
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में मंगलवार को 22 गोदाम में 2, आदर्श नगर में 31, अग्रवाल फार्म में 9, अजमेर रोड पर 16, अंबाबाड़ी में 4, आमेर में 4, आमेर रोड 1, बगरू में 3, बजाज नगर में 1, बनीपार्क में 27, बरकत नगर में 6, बस्सी में 1, बीलवा में 2, भांकरोटा में 1, ब्रह्मपुरी में 3, सेंट्रल जेल घाटगेट में 10, चांदपोल में 8, चौड़ा रास्ता में 2, सिविल लाइंस में 12, सीस्कीम में 24, दुर्गापुरा में 7, गलतागेट में 3, गांधी नगर में 11, घाटगेट में 3, गोपालपुरा में 11, गोविंदगढ़ में 1, हरमाड़ा में 1, गुर्जर की थड़ी में 1, हसनपुरा में 3, इंदिरा गांधी नगर में 13 संक्रमित मिले |


इसके अलावा जगतपुरा में 18, जमवारामगढ़ में 1, जवाहर नगर में 18, झालाना में 13, झोटवाड़ा में 25, जेएलएन मार्ग पर 15, जौहरी बाजार में 9, खातीपुरा में 1, खोनागोरियान में 1, किरण पथ में 10, किशनपोल बाजार में 2, कोटपूतली में 2, लालकोठी में 1, लूणियावास में 2, महेश नगर में 8, मालवीय नगर में 24, मानसरोवर में 20, एमडी रोड पर 8, एमआई रोड पर 2, मुरलीपुरा में 4, पत्रकार कॉलोनी में 7, फागी में 1 मरीज मिले।


प्रताप नगर में 13, पुरानी बस्ती में 2, राजापार्क में 10, रामबाग में 1, रामगंज में 4, सांभर में 1, सांगानेर में 19, शास्त्री नगर में 36, सिरसी में 1, सीतापुरा में 13, एसएमएस अस्पताल में 6, सोढाला में 39, स्टेशन रोड पर 2, तिलक नगर में 23, टोंक फाटक में 11, टोंक रोड पर 38, त्रिवेणी नगर में 9, वैशाली नगर में 42, विद्याधर नगर में 28 पॉजिटिव मिले। साथ ही 11 संक्रमित ऐसे थे जिनके पते नहीं मिले।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments