पुलिस चौकी से 250 मीटर दूर दिनदहाड़े महिला से गैंगरेप

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार सृजन) दयपुर के झाड़ोल थाना क्षेत्र के बाघपुरा चौकी क्षेत्र में महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि जहां आरोपियों ने वारदात की, वहां से पुलिस चौकी महज 250 मीटर दूर है। महिला जैसे-तैसे वहां से जान बचाकर निर्वस्त्र चौकी पहुंची और पुलिसवालों को आपबीती बताई। घटना की सूचना पर महिला के परिजन भी चौकी पहुंच गए। 


शुक्रवार को एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मौके से पीड़िता के कपड़े और घड़ी भी मिली है। मामला समाने आने के बाद टीम बनाई गई। देर शाम इस मामले में आरोपी मोहन पारगी को गिरफ्तार किया। वारदात के बाद आरोपी जगन्नाथपुरा के जंगलों में छिपा था।

जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम महिला अपने ससुराल से अकेली पीहर पैदल जा रही थी। इसी दौरान 1 बाइक पर 3 युवक आए। दो युवक वहीं उतर गए और 1 बाइक लेकर चला गया। उन्होंने महिला से बात करने की काेशिश की। महिला ने बात नहीं की तो दोनों जबरन उसे घसीटकर खेत में ले गए और वहां उसके साथ गैंगरेप किया।

महिला बचाने के लिए चिल्लाई तो आरोपियों ने हाथ से उसका मुंह बंद कर दिया। इसके बाद महिला किसी तरह वहां से बच निकली और भागती हुई पुलिस चौकी पहुंची। इस दौरान आरोपी भी खेत से फरार हो गए। सूचना पर महिला के पति और पिता भी चौकी पहुंचे। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उदयपुर में पीड़िता मेडिकल भी करवाया।


एसपी मनोज चौधरी ने बताया कि पूरा मामला गंभीरता से ले रहे हैं। रिपोर्ट के तुरंत बाद दो टीमें बनाकर आरोपी की तलाश लगातार कर रहे हैं। एएसपी और डीएसपी समेत कई अधिकारियों को इसी केस में लगाया है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस दो अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments