13 वां आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम आयोजित

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय, जगतपुरा जयपुर में आयोजित 13 वां आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तीसरे दिन में सभी प्रतिभागियों ने योगाभ्यास से कार्यक्रम की शुरुआत की | 

तत्पश्चात प्रात: प्रथम सत्र में डॉ कपिल आनंद ने भारतीय संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों  के माध्यम से  सभी अधिकारों के बारे में एवं मूल कर्तव्यों के बारे में बताया। उन्होंने भारत की युवाओं से अपील की क्या आप अगर संविधान को अंगकृत करके जीवन यापन करेंगे  तो आपको कोई मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने क के अधिकार से लेकर संवैधानिक अधिकार के बारे में जिक्र किया बताया की नाबालिक बच्चों को शोषण किया जाता हो या किसी बच्चों को कहीं भेजा जाता हो या किसी कंपनी में जबरदस्ती काम करा जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान है।  

वहीं  रोजगार विभाग से आए निदेशक महेश चंद शर्मा ने रीयल लाइफ उद्धरण देकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया , कम साधनों होने पर शिकायत न करे और जो है उसका  पूर्ण रूप से उपयोग करे एवम देश को और समाज को समृद्ध बनाने का प्रयास करें।

राजस्थान कौशल एवम आजीविका विकास निगम के महाप्रबंधक डॉक्टर सतीश महला ने उद्बोधन देते हुए कहा की हमारे देश के पिछड़े और बेरोजगार युवाओं के लिए केंद्र सरकार जो योजनाएं चला रही है उनसे जुड़कर प्रगति की जा सकती है। उन्होंने  विभिन्न योजनाओं के बारे  में बताया जैसे दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना तथा संकल्प योजना के। अगर इन सभी योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको भारत देश का नागरिक होना आवश्यक है और आपकी उम्र 15 से 35 साल होना चाहिए और आपके पास बीपीएल कार्ड होना जरूरी है आप किसी भी क्षेत्र में प्रशिक्षण सकते हैं तमाम योजनाओं के जरिए।

1 जनवरी से स्कूल ड्रॉपआउट स्टूडेंट के लिए बहुत ही सुनहरा अवसर आने वाला है कि भारत सरकार स्किल हैव इनीशिएटिड योजना को शुरू करने जा रहे हैं। जिसके माध्यम से बेरोजगार युवा तकनीकी क्षेत्र में तकनीकी क्षेत्र में स्किल पाकर रोजगार के अवसर पा सकते हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ और झारखंड से आए हुए ट्राईबल्स के बारे में बात की उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार बहुत सारी योजनाएं चल रही है। जिसे ट्राईबल्स नक्सलवाद को छोड़कर भारत देश का भारत देश का अच्छा नागरिक बने और अपने पैरों पर खड़ा हो सके।


नेहरू युवा केंद्र संगठन के उपनिदेशक महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के पश्चात समस्त प्रतिभागी फील्ड विजिट के रूप में जयपुर डेयरी प्लांट दूध एवं दूध से बनने वाले उत्पादों के निर्माण प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग के बारे में जानकारी लेंगे तथा जयपुर फुट के बारे में जानकारी लेने हेतु भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति की विजिट करेंगे।


साथियों ने बताया कि कार्यक्रम में स्थानीय जीवन शैली को जानने के उद्देश्य से युवाओं के दल का भ्रमण चौमूं  के निकटवर्ती सामोद ने करवाया जाएगा जहां युवा स्थानीय युवा मंडलों द्वारा किए गए विकास कार्य रक्षा रोपण एवं सौंदर्य करण को देखेंगे तत्पश्चात स्थानीय एवं आदिवासी युवाओं के द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।


कार्यक्रम में पूर्व उपनिदेशक महेश शर्मा ने सभी आगंतुकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। जिला युवा अधिकारी सीकर तरुण जोशी जिला युवा अधिकारी पाली राजेंद्र जाखड़ जिला युवा अधिकारी झालावाड़ जिला राजावत ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments