जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) गोल्यावाला स्थित दत्तात्रेय नागा आश्रम पर शनिवार को दत्तात्रेय जयंती का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शाही लवाजमें के साथ जीवंत झांकियां सजाते हुए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मोरीजा स्थित हांडीदास बाबा के आश्रम से प्रारंभ होकर गणेश मंदिर गोल्यावाला तक पहुंची।
इसके पश्चात दत्तात्रेय नागा आश्रम पर अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर दत्तात्रेय भगवान की झांकी सजाकर पूजा अर्चना की गई।
कार्यक्रम के दौरान आश्रम के महंत सागर पुरी महाराज ने प्रवचन देते हुए कहा कि मानव को जीवन में धार्मिक कार्यक्रम अवश्य करनी चाहिए ।उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मनुष्य को सुख दुख में एक जैसा ही रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुख दुख जीवन के उतार-चढ़ाव है जो कि निरंतर चलते रहते हैं।इस अवसर पर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा बड़ा हनुमान घाट काशी के थानापति श्री महंत कुशपुरी बनखंडी आश्रम नीलकंठ महादेव उत्तराखंड व मंडल श्री महंत श्रध्दापुरी दीदी ने भी प्रवचन दिए। कलश यात्रा के दौरान महिलाएं मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। कार्यक्रम के पश्चात भंडारे का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में आसपास सहित अनेक क्षेत्रों के लोगों ने भी हिस्सा लिया।
रिपोर्ट : जितेन्द्र सैन
0 Comments