देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण थीम पर हुई भाषण प्रतियोगिता

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र संगठन राजस्थान द्वारा एस. एस. जैन सुबोध पी. जी. कॉलेज जयपुर में देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण थीम "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास" पर राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व शासी निकाय सदस्य नेहरु युवा केन्द्र संगठन, नई दिल्ली राजेंद्र प्रसाद सेन रहे | कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन राजस्थान पवन कुमार अमरावत ने की |

विशिष्ट अतिथि महेश कुमार शर्मा पूर्व उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र जयपुर रहे एवं महेंद्र सिंह सिसोदिया उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र जयपुर ने स्वामी विवेकानंद जी और महात्मा गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर राज्य के 32 जिलों के विजेता प्रतिभागियों ने भाग लिया और देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में प्रथम नेहा चौबीसा डूंगरपुर, द्वितीय धैर्या सिंह कोटा, तृतीय शिवांगी व्यास बांसवाड़ा रहे। प्रतियोगिता में प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, डॉ. सुरेंद्र जाखड़ एवं अर्पणा शर्मा निर्णायक रहे |

कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रमुख शासन सचिव ग्रामीण विकास विभाग डॉ. के. के. पाठक राजस्थान सरकार एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन पश्चिम क्षेत्र ने की |  पाठक ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वाक भी एक कला है आपका संप्रेक्षण है और आज का युवा देश को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, युवाओं को हमेशा सकारात्मक ऊर्जा के साथ काम करना चाहिए |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments