कार्बन उत्सर्जन को कम करने की ली शपथ

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

सीकर (संस्कार सृजन) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के प्रशिक्षण स्थल हंसनला बालाजी धाम गुहाला पर सेठ नंदकिशोर पटवारी महाविद्यालय नीमकाथाना से निपुण प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रोवर्स एण्ड रेंजर्स प्रशिक्षण दौरान हाइक पर आए।

इस दौरान पूर्व सचिव छैलबिहारी जाखड़ व एएलटी गिरधारीलाल डावर द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को तम्बू लगाने के साथ दूरी का अनुमान लगाने संबंधी जानकारी दी गई।

राज्य पुरस्कृत शिक्षक बसन्ती लाल सैनी व जगदीश प्रसाद शर्मा ने चिह्नों की सहायता से आगे बढ़ना तथा  रास्ते पर मार्क करते हुए आगे बढ़ने की जानकारी के साथ प्रशिक्षण स्थल व आसपास के पुरातात्विक स्थलों की जानकारी दी गई।

प्रशिक्षक दल के कैलाश चंद्र शर्मा, सचिव दिलीप तिवाड़ी व शिंभूदयाल सैनी ने मिलकर प्रशिक्षण स्थल के आसपास के क्षेत्र को रोवर्स और रेंजर्स की सहायता से अप्राकृतिक सामग्री हटवाई गयीं तथा सभी ने साथ मिलकर स्वच्छता के लिए श्रमदान किया।


शिक्षक महेन्द्र सिंह कटारिया ने उपस्थित सभी रोवर्स एण्ड रेंजर्स के साथ समस्त प्रशिक्षक दल को कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए शपथ दिलायी कि नववर्ष के प्रथम दिवस सभी लोग कम से कम व्हीकल का उपयोग करेंगे तथा इस संबंध में अपने परिवार जनों व अन्यों को भी जागरूक करके पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करेंगे। सम्पूर्ण कार्यक्रम दौरान महाविद्यालय के डॉक्टर संजय कुमार व डॉक्टर बलवीर अभय ने आओं लौटे प्रकृति की ओर तथा पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन में जागरूक नागरिक की भूमिका व जिम्मेदारी विषय पर विस्तृत व्याख्यान किया गया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments