वीडीओ भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्रदेश के 25 जिलों में 3 हजार 896 पदों पर ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा 27 व 28 दिसंबर को होगी। जिसमें प्रदेश के 14 लाख 92 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। एग्जाम में अभ्यर्थियों को सवालों के साथ ही कड़ाके की सर्दी का भी सामना करना पड़ेगा। इसकी वजह है सरकारी ओर से जारी गाइडलाइन। गाइडलाइन के अनुसार अभ्यर्थी कोट, टाई, मफलर, जैकेट, जरकिन, ब्लेजर, पहनकर परीक्षा नहीं दे सकेंगे। ऐसे में अभ्यर्थी सर्दी से बचने के लिए सिर्फ शर्ट, बिना जेब वाली स्वेटर जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हो वहीं पहन सकेंगे। इसके साथ ही महिला अभ्यर्थी भी हेट, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगी। परीक्षा से 7 दिन पहले ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए हैं। जिसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं। होम पर दिए गए RSMSSB Village Development Officer 2021 के लिंक पर क्लिक करें। यहां मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें। एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। अब उसे डाउनलोड करें।

अभ्यर्थियों के लिए ये गाइडलाइन

ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैल्कुलेटर, तख्ती, पैड, गत्ता, पैन ड्राइव, रबर, टेबल स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर लाने पर रोक रहेगी। इसके साथ ही डेढ़ घंटे पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्टिंग करने के साथ ही परीक्षा समय के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

25 जिलों में होगी परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2021 में भी पटवार परीक्षा की तरह चार चरण होंगे। इस दौरान पेपर लीक को लेकर संवेदनशील माने जाने वाले प्रदेश के बाड़मेर, चूरू, धौलपुर, जैसलमेर, जालोर, करौली और प्रतापगढ़ में एक भी केंद्र नहीं बनाया गया है। ग्रामीण विकास अधिकारी की परीक्षा प्रदेश के 25 जिलों में ही होगी। जबकि इससे पहले पटवारी भर्ती परीक्षा 23 जिलों में हुई थी। उस वक्त 10 जिलों को परीक्षा से बाहर रखा गया था। इस बार चयन बोर्ड ने 3 जिलों को शामिल करते हुए उन्हें ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा का केंद्र बनाया है। अब सीकर, झुंझुनूं और पाली में भी परीक्षा होगी। पटवारी भर्ती परीक्षा इन जिलों नहीं हुई थी।


जयपुर में सबसे ज्यादा 228 केंद्र

इस परीक्षा में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र जयपुर में 228 होंगे। इन केंद्रों पर प्रत्येक चरण में 84 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। वहीं सबसे कम 6 परीक्षा केंद्र झुंझनूं में होंगे। यहां केवल 2 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके साथ ही सीकर में 11 केंद्रों पर 3 हजार और पाली में 15 केंद्रों पर 5 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments