सीएम गहलोत ने किया दावा नहीं है सत्ताविरोधी लहर

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीन साल बाद भी सरकार के खिलाफ किसी तरह की एंटी इंकंबेंसी से इनकार करते हुए फिर से सरकार बनाने का दावा किया है। गहलोत ने कहा- राजस्थान में हमारे कामों से माहौल बना है। जो काम सरकारी मशीनरी, राजनेताओं ने मिलकर किया है, उससे अच्छा माहौल है। आज तीन साल बाद भी सत्ताविरोधी लहर पैदा नहीं हुई है। मुझे यकीन है कि यही माहौल रहा तो अगली बार सरकार वापस कांग्रेस की ही बनेगी। इसी रूप में हम रात दिन काम करते रहेंगे। कोरोना में भी हमने एक दिन भी रेस्ट नहीं किया। गहलोत सीएम निवास पर सरकार के तीन साल पूरे होने पर वर्चुअल लोकार्पण समारोह में बोले रहे थे।

हमने वसुंधरा राजे की कोई योजना बंद नहीं की
गहलोत ने क​हा- लोकतंत्र में सरकारें बदलती हैं लेकिन काम बंद नहीं करने चाहिए। हमने वसुंधरा राजे की कोई योजना बंद नहीं की। जबकि उन्होंने कोई हमारी योजना चालू नहीं रखी थी। वसुंधरा राजे जब भी सत्ता में आईं, हमारी योजनाओं को बंद किया। उनकी पार्टी की सोच भी यही है।

रिफाइनरी प्रोजेक्ट 38 हजार से 70 हजार करोड़ का हुआ
गहलोत ने कहा- हमारी सरकार के वक्त पिछली बार शुरू किए गए रिफाइनरी प्रोजेक्ट को पांच साल तक बंद रखा गया। रिफाइनरी का काम बंद नहीं किया होता तो अब तक यह बन चुकी होती। आज हालत यह बन गई कि 38 हजार की योजना 70 हजार करोड़ की योजना बन गई है। हमारे समय किए गए शिलान्यास के बावजूद जब चुनाव आने लगे तो फिर से प्रधानमंत्री को बुलाया गया। हमने जब आवाज उठाई तो फिर रास्ता निकाला गया और फिर कहा गया कि कार्य प्रारंभ करने के अवसर पर पीएम को बुलाया जा रहा है।

राज्यों को फाइनेंशियली कमजोर कर रही है मोदी सरकार
गहलोत ने केंद्र और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा- प्रधानमंत्री और भारत सरकार को अब राज्यों की चिंता करनी चाहिए। कोरोना का मुकाबला राज्य सरकारों ने किया है। विकास में राज्यों की भूमिका बहुत बड़ी होती हे। केंद्र की नीतियां राज्यों को कमजोर कर रही हैं। केंद्रीय योजनाओं में राज्यों पर भार डाल दियाा है। पहले 80 फीसदी तक पैसा केंद्र देता था। अब 50 फीसदी का भार राज्यों पर डाल दिया है। केंद्रीय करों में राज्यों का हिस्सा भी कम कर दिया है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments