पति की शराब की लत से परेशान होकर महिला ने किया था सुसाइड

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं जयपुर (संस्कार सृजन) सिंगोद खुर्द में दो बच्चों को फंदे पर लटकाकर सुसाइड करने के मामले में खुलासा हुआ है। महिला अपने कॉन्स्टेबल पति की शराब की लत से परेशान थी। इसके साथ ही परिवार पर लाखों रुपए का कर्जा भी था। इसको लेकर कई बार दोनों के बीच झगड़े भी हुए। पुलिस ने बताया कि इससे परेशान महिला ने पहले अपने दो बच्चों को मारा और इसके बाद खुद ने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने दोनों के मोबाइल को जब्त कर फॉरेंसिक जांच पर भेजा है। मोबाइल में छिपे राज से दो बच्चों की हत्या और महिला के सुसाइड से जुड़े मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।

गोविंदगढ़ डिप्टी संदीप सारस्वत ने बताया कि मनीषा सेठी की शादी करीब 10 साल पहले आरएसी बटालियन जयपुर में तैनात रविंद्र सेठी से हुई थी। 8 साल की बेटी नम्रता और डेढ़ साल का बेटा काव्यांश के साथ पारिवारिक जीवन अच्छा चल रहा था। रविंद्र की मां की मौत कुछ समय पहले हो गई थी। पिता पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं। करीब डेढ़ साल पहले ही रविंद्र सेठी ने सिंगोद खुर्द गांव में नया मकान बनाया था। मकान बनाने के लिए लाखों रुपए का कर्जा भी लिया था।

जयपुर ड्यूटी पर तैनात रविंद्र पत्नी और बच्चों से अलग शराब पीने लगा था। लाखों रुपए के कर्ज और पति को शराब पीने की लत होने के कारण मनीषा परेशान हो चुकी थी। कर्ज और शराब पीने को लेकर पति से पारिवारिक कलह होती रहती थी। कॉन्स्टेबल एक महीने छुट्‌टी पर आया था। ये सामने आ रहा है कि कॉन्स्टेबल से इस बीच कई बार इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। रविंद्र सोमवार दोपहर करीब 2 बजे वापस ड्यूटी पर गया था। उसके जाने के करीब 10 घंटे बाद ही दोनों बच्चों को फंदे पर लटकाकर हत्या कर मां मनीषा फंदे से झूल गई।

सीओ संदीप सारस्वत का कहना है कि तीनों शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पति रविंद्र और उसकी पत्नी मनीषा का मोबाइल जब्त किया गया है। दोनों मोबाइल को एफएसएल को भेजा गया है। मोबाइल की कॉल, चैट और मैसेज की डिटेल से कारण का पता चल सकेगा। मृतका के पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि उन्हें कभी परिवार में किसी प्रकार की अनबन के बारे में पता ही नहीं चला।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments