पूर्व विधायक सैनी पहुँचे चौमू रेलवे स्टेशन स्थित अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमू-सामोद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव कराने को लेकर दैनिक रेल यात्रियों की ओर से बुधवार से शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। 

धरना स्थल पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी भी पहुंचे और दैनिक रेल यात्रियों की मांगों के बारे में विस्तृत जानकारी ली | पूर्व विधायक ने कहा की आप सभी की मांगें जायज हैं और जल्द ही रेल्वे प्रबंधन को सूचित कर समस्या का समाधान करवा दिया जायेगा |

धरना दे रहे लोगों ने कहा कि मीटर गेज के समय जयपुर से सीकर के बीच 13 ट्रेनों का अप डाउन था और सभी ट्रेनें चौमू सामोद रेलवे स्टेशन पर रुकती थी। जहां से हजारों लोग ट्रेनों के माध्यम से यात्रा करते थे। के अलावा हजारों लोग डेली पैसेंजर रूप में यात्रा करते थे,लेकिन अब इस स्टेशन पर से केवल दो ट्रेनें अप डाउन कर रही है। जिनका भी रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं है। जबकि चौमू जयपुर जिले का आबादी के हिसाब से सबसे बड़ा कस्बा है।

यहां पर तहसील मुख्यालय, नगर पालिका और अन्य कई विभाग कार्यरत हैं। यहां से जयपुर व अन्य स्थानों के लिए रोजाना हजारों की संख्या में सरकारी कर्मचारी, व्यापारी, मजदूर, प्राइवेट जॉब करने वाले आदि लोग डेली पैसेंजर के रूप में यात्रा करते हैं,लेकिन इसके बावजूद भी रेलवे प्रशासन यहां पर ट्रेनों का ठहराव नहीं कर रहा है और प्राइवेट बसों को फायदा पहुंचा रहा है। धरना देने वालों का मांग थी कि रेलवे स्टेशन पर पहले की तरह सभी ट्रेनों को चालू किया जाए और उनका ठहराव किया जाए। मासिक टिकट बनाया जाए।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments