"दिव्य कला उत्सव" में विशेष योग्यजन कलाकारों ने दिखाई अद्भुत प्रतिभा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) गुलाबी नगरी जयपुर में जवाहर कला केन्द्र के रंगायन सभागार में संस्था कला मंज़र और जवाहर कला केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दिव्य कला उत्सव में राज्यभर से आये विशेष योग्यजन कलाकारों ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियां दी और सभी अतिथियों व दर्शकों का मन मोह लिया। 

आयोजन की मुख्य अतिथि ज्योति खंडेलवाल पूर्व महापौर जयपुर ,अध्यक्षता पद्मश्री तिलक गिताई  ने की एवं अति विशिष्ट अतिथि उषा श्री वरिष्ठ नृत्य गुरु और अभिनेत्री , विशिष्ट अतिथि रेशमा खान प्रोग्राम ऑफिसर आल इंडिया रेडियो जयपुर ,इकबाल खान वरिष्ठ पत्रकार ,डॉ अमला बत्रा सामाजिक कार्यकर्त्ता भी आयोजन में उपस्थित रहे  | प्रसिद्ध गायक रविन्द्र उपाध्याय ने भी आयोजन में आकर कलाकारों का मनोबल बढ़ाया। 

कलाकारों में रमा देवी(डिडवाना) ,खुशी सोनी(चित्तौड़) ,कालू खान(चुरू), कालू राम बंजारा(अलवर),विक्रम, माया राठोड़(भीलवाड़ा),अनिल कुमार वर्मा(जयपुर) प्रमुख थे। सभी कलाकारों को प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया। सरस्वती वंदना माया राठोड़ ने प्रस्तुत की | धन्यवाद वक्तव्य विजय मिश्र दानिश ने दिया। कार्यक्रम का संचालन शिवानी पारीक जयपुर ने किया।

दिव्य कला उत्सव संयोजक मीनाक्षी माथुर ने बताया की दिव्यांग कलाकारों को राज्य स्तरीय मंच प्रदान करने के लिए ही इस उत्सव का आयोजन किया गया है | इन सबकी प्रतिभा अद्भुद है | हमारी कला मंज़र संस्था आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.


Post a Comment

0 Comments