पूर्व विधायक सैनी ने कांग्रेस स्थापना दिवस पर वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का किया सम्मान

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन)  137वें कांग्रेस स्थापना दिवस पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी के सानिध्य में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को माला व साफा पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सामोद वीर हनुमान जी की फोटो भेंट की। 

पूर्व विधायक सैनी व चेयरमैन द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता नानकराम लांबा, शरत चंद चौहान, मांगीलाल बलेसरा, सागर लांबा, मदनलाल इंदौरिया, सुशीला कुमावत, सत्यनारायण शर्मा, मंगलचंद यादव, छोटूराम नागर, उदाराम नागर, महंत योगेश्वर दास शर्मा, मंगलचंद सैनी, सीताराम जीतरवाल, हनुमान सहाय कुमावत, गौरीशंकर कुमावत, रामचंद्र भौमका, जगदीश सेरावत मुनीम, बंशीधर यादव लोहरवाडा, मदन टोडावता, लक्ष्मी नारायण स्वामी, जगदीश बागड़ा, लालाराम हलवाई, मालीराम यादव, अशोक कुमावत, पूरण मीणा डेहरा, कजोड़ मल लोरा, सांवरमल वर्मा, नेकी राम, भगवान सहाय सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मान किया। 

पूर्व विधायक सैनी ने बताया कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की रीड होते हैं। कांग्रेस पार्टी में जमीनी और मेहनती कार्यकर्ताओं को हमेशा से सम्मान करती है। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णकांत जोशी, डीसीसी उपाध्यक्ष गिरिराज देवंदा, सेवादल लल्लूराम सैनी, जिला पार्षद, पंचायत समिति सदस्य, नगरपालिका पार्षदगण, सरपंच गण सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments