कोड वर्ड में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

पाली (संस्कार सृजन) सोजत थाना क्षेत्र के चंडावल गांव सरहद स्थित एक ढाबे पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेक्स के मामले में दो युवतियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि हाइवे पर चंडावल के निकट ढाबे पर देह व्यापार की जानकारी मिली थी। जिस पर बोगस ग्राहक भेजा गया। इशारा मिलते ही टीम ने दबिश दी। देह व्यापार के मामले में जनता मार्केट भाडुंप थाना भाडुंप मुम्बई हाल लक्ष्मी होटल चंडावल निवासी राहुल (25) पुत्र शिवकुमार, गुड़ा एन्दला पाली निवासी महेन्द्र (22) पुत्र जेठाराम, दुदु निवासी अजय (33) पुत्री कपूरचंद सहित दो अन्य युवतियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया।

होटल में देह व्यापार चलाने वाले दिल्ली-मुम्बई से लड़कियां लेकर आते थे। पुलिस से बचने के लिए यनके फिक्स ग्राहक होते थे। जिन्हें कॉल कर बोल देते थे कि नया बटर आ गया हैं। फोन पर ही टाइम व रुपए तय होते थे। दलाल कम उम्र की लड़की को छोटा बटर तो बड़ी उम्र की लड़की को बड़ा बटर बोलते थे। इसके साथ ही रुपयों को कोड वर्ड में दम बोलते थे। जैसे 500 दम लगेंगे, 1000 दम लगेंगे।

पूर्व में भी कई बार हो चुकी हैं कार्रवाई
जानकारी के अनुसार इस ढाबे पर पूर्व में भी कई बार पुलिस ने कार्रवाई कर देह व्यापार का मामला पकड़ा हैं। लेकिन फिर भी चोरी-छीपे यह देह व्यापार का धंधा जारी रहता हैं। पुलिस की कार्रवाई के बाद कुछ माह शांत होकर फिर से यहां देह व्यापार का काम शुरू हो जाता हैं।


बर से लेकर गुड़ा एंदला तक कई जगह चलता हैं देह व्यापार
बर से लेकर गुड़ा एंदला थाना एरिए तक हाइवे किनोर आबाद कई होटलों, ढाबों में चोरी-छीपे देह व्यापार व शराब, अफीम का धंधा होता हैं। गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र में पूर्व में भी कई होटलों पर देह व्यापार के मामले पकड़े जा चुके हैं लेकिन हकीकत यह हैं कि सबकुछ जानते हुए भी कई थानों की पुलिस आंखें मूंदे रहती हैं। पीटा एक्ट की कार्रवाई वर्ष 2021 में काफी कम हुई हैं।


सोजत पुलिस को करवाई से रखा दूर

चंडावल के निकट ढाबे से देह व्यापार की करवाई sp पुलिस से आई विशेष टीम ने की। पूरी कारवाई से सोजत पुलिस को दूर रखा गया। ऐसे में सोजत पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे है। आखिर उनके थाना एरिये में sp के निर्देश पर आई विशेष टीम को करवाए क्यों करनी पड़ी।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.


Post a Comment

0 Comments