शहीद दिवस पर भारत स्काउट गाइड ने शहीद स्तंभ के समक्ष वीर सपूतों को दी पुष्पांजलि

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार सृजन) प्रमुख शासन सचिव राजस्व एवं सैनिक कल्याण विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन उदयपुर के तत्वाधान में आयोजित भारत-पाक युद्ध 1971 स्वर्णिम विजय दिवस के अवसर पर नगर निगम स्थित विजय स्तंभ पर जिला प्रशासन के साथ राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के करीब 101 पदाधिकारी एवं स्वयंसेवकों ने वीर सपूतों को पुष्पांजलि दी।

सुरेंद्र कुमार पांडे सीओ स्काउट ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन के तत्वाधान में नगर निगम प्रांगण स्थित शहीद स्तंभ के समक्ष आयोजित स्वर्णिम विजय दिवस के मौके पर गुलाब चंद कटारिया, फूलचंद मीणा, जी एस टांक,पारस सिंघवी, जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा, जिला पुलिस अधीक्षक, आईजी पुलिस,अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ओपी बुनकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर अशोक कुमार शर्मा, यूआईटी चेयरमैन,नगर निगम चेयरमैन एवं गणमान्य पदाधिकारियों सहित भारत स्काउट गाइड संगठन से सुरेंद्र कुमार पांडे सीओ स्काउट विजय लक्ष्मी वर्मा सी.ओ गाइड के नेतृत्व में विद्या भवन कला शिक्षक शिक्षण संस्थान बड़गांव और लोकमान्य तिलक प्रशिक्षण संस्थान डबोक के करीब 86 छात्र छात्र अध्यापकों सहित जिले के स्काउट गाइड ट्रेनिंग काउंसलर वक्तावर सिंह देवड़ा अर्जुन सिंह चुंडावत, लोकेश कुमार चौबीसा, प्रेम शंकर सालवी, किरण पोखरना, कल्पना धर्मावत, मनीषा दीक्षित,पार्वती असवा,डॉ तिलकेश आमेटा,डॉ यतिन चौबीसा  सहित 101 संभागीय ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करते हुए वीर सपूतों को पुष्पांजलि दी।

विजयलक्ष्मी वर्मा सी.ओ गाइड ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर भारत स्काउट गाइड की टुकड़ी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अगवानी की | 


विजय दिवस के अवसर पर दोपहर में सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित भारत पाक युद्ध में हिस्सा लेने वाले सुरवीरों वीरांगनाओं गैलंट्री अवॉर्ड धारकों उनके परिजनों के सम्मान के लिए आयोजित सम्मान समारोह में भी भारत स्काउट गाइड जिला उदयपुर उपस्थित जिला प्रशासन को आवश्यक सहयोग प्रदान किया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004


Post a Comment

0 Comments