ब्राह्मण समाज का स्नेह मिलन समारोह संपन्न

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ब्राह्मण समाज राजस्थान जयपुर जिला देहात के द्वारा मोरीजा रोड स्थित कागलिया वाले हनुमानजी चौमूँ पर 108 गिरधारी दास जी महाराज के सानिध्य में व पं अंबिका प्रकाश पाठक की अध्यक्षता में ब्राह्मण समाज का स्नेह मिलन समारोह संपन्न हुआ |

कार्यक्रम में आरपीएस संदीप सारस्वत, तहसीलदार कृष्णा शर्मा, समाजसेवी गोपाल शर्मा, शिक्षाविद सांवरमल शास्त्री एवं डॉ भरत राज शर्मा अतिथि के रुप में उपस्थित रहे |

इस दौरान जिलाध्यक्ष भुवनेश तिवाडी व पदाधिकारियों ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर शाल, साफा व मां गायत्री की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया | मंच संचालन जिला प्रवक्ता पंडित अरुण कुमार शर्मा ने किया। 

प्रदेशाध्यक्ष अंबिका प्रकाश पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज समाज में जागरूकता लाने की आवश्यकता है तथा युवाओं को समाज के कार्यक्रमों में आगे आने का आह्वान किया तथा समाज के मंच पर सर्व समाज को संगठित रहने पर जोर दिया |

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) चंदन बसोतिया, जिला महासचिव बनवारी लाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अशोक रेवडका, जिला महामंत्री संदीप शर्मा, जिला संगठन मंत्री पं राम स्वरुप शर्मा, जिला मंत्री पं चंद्रशेखर शर्मा, चौमूँ तहसील अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार शर्मा महामंत्री नंदकिशोर गैसका, महासचिव भवानी शंकर शर्मा, चौमूँ तहसील संगठन मंत्री चंद्रप्रकाश शर्मा, (महिला प्रकोष्ठ) नगर अध्यक्ष ममता शर्मा, महामंत्री आशा शर्मा, चौमूँ नगर अध्यक्ष मुक्तिलाल बासोतिया, कृपा शंकर शर्मा, डॉ पवन कुमार तिवाडी, पं छोटी लाल शर्मा, बनवारी लाल भातरा, पार्षद संदीप शर्मा, मुकेश कुमार दीक्षित, मेघराज शर्मा, महावीर शर्मा, राकेश शर्मा, नारायण लाल शर्मा, हरिओम शर्मा, बालकृष्ण भारद्वाज आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments