जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) भारतीय किसान संघ जयपुर प्रान्त का त्रिवार्षिक अधिवेशन बलराम भवन वैशाली नगर में आज सम्पन्न हुआ। अधिवेशन मुख्य निर्वाचन अधिकारी मणिलाल लबाना राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भारतीय किसान संघ की उपस्थिति में सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। जयपुर प्रांत अध्यक्ष के रूप में कालूराम बागड़ा का सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के रूप में निर्वाचन किया गया । सांवरमल सोलेट को प्रांत महामंत्री के रूप में निर्वाचन किया गया । राजवीर सिंह क्षेत्रीय संगठन मंत्री भारतीय किसान संघ राजस्थान जोधपुर प्रांत संगठन मंत्री हेमराज अखिल भारतीय सह संघठन मंत्री गजेन्द्र सिंह की उपस्थिति में नवनिर्वाचित प्रांत महामंत्री सांवरमल सोलेट ने जयपुर प्रांत की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
नई कार्यकारिणी इस प्रकार है -
प्रांत अध्यक्ष -कालूराम बागड़ा, प्रांत महामंत्री -ड़ा सांवरमल सोलेट, मंत्री - लटूर सिंह, डालचंद, श्रीचंद सिद्ध कोषाध्यक्ष - वीरेंद्र चौधरी, गौ सेवा प्रमुख- सुमेर सिंह, युवा प्रमुख- गोपाल सैनी, राजस्व प्रमुख -रामस्वरूप धाकड़, विपणन प्रमुख -मोहन सिंह, बीज प्रमुख -गोपाल, महिला प्रमुख- चंद्रावती, सह महिला -प्रमुख मनिता, प्रचार प्रमुख -दिनेश चौरसिया, एग्रो प्रमुख- डॉक्टर प्रकाश शर्मा
गोरतलब है की सांवर मल सोलेट पहले प्रांत में मंत्री थे व किसानो के लिए हर समय तत्पर रहकर सेवा कर रहे थे जयपुर व सीकर जिले में किसानो के मुद्दों को जमकर उठाया था व तहसील स्थर तक संघटन को मज़बूत किया है।
0 Comments