जल्द स्थापित होगी ब्रह्मलिन गौसेवी संत पदमाराम जी की प्रतिमा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

बीकानेर (संस्कार सृजन) बीकानेर जिले में कोलायत क्षेत्र में गडियाला स्थित नन्दनवन गौशाला में देश के महान गौसेवी ब्रह्मलिन संतश्री पदमाराम जी कुलरिया के पुत्र कानाराम शंकरलाल व धर्मचंद कुलरिया ने पहुँच कर गौमाता का आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर गौशाला के सेवक एवं कथा वाचक संत सुखदेव महाराज ने भाईयों का गौशाला पहुंचने पर स्वागत किया । इस भव्य गौशाला के विशाल प्रांगण में ब्रह्मलिन गौसेवी संतश्री पदमाराम जी कुलरिया की प्रतिमा की जल्द ही स्थापना करने हेतु निर्णय लिया गया । 

जानकारी के अनुसार राजस्थान की सबसे बड़ी पीडित गौवंश गौशाला में सैकड़ो की तादाद में सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए गोमाता के हालचाल जानें । इस अवसर पर कानाराम शंकरलाल धर्मचंद  कुलरिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की यह जो जीवन है इस जीवन को सेवा पुण्य और अच्छे कामों में लगा कर अपने जीवन को धन्य बनाना हम सभी का लक्ष्य होना चाहिए और जो रास्ता हमारें पिता जी संतश्री पदमाराम जी ने बताए है, हम उसी मार्ग पर चल रहे है और सही मंजिल का रास्ता माता-पिता ही बता सकतें है ।


कानाराम शंकरलाल धर्मचंद ने बताया की हम आज भी उनके द्वारा स्थापित की गई देशभर में कई गौशालाओं के साथ - साथ अन्य संस्थाओं द्वारा स्थापित गौशालाओं में रह रहें गौधन के लिए हम सदैव तन मन और धन से समर्पित है | पिताजी के आशीर्वाद व गौमाता की कृपा से सदैव गौमाता , शिक्षा जगत व  चिकित्सा का क्षेत्र हो या जनसेवा हो या राष्ट्रसेवा हम सदैव हाजिर रहे है और सदैव रहेंगे है । 

इस अवसर पर कथा वाचक गौशाला के सेवक सुखदेव महाराज ने बताया की गौसेवक तो बहुत है पर संतश्री पदमाराम जी जैसा गौभक्त सारी दुनिया में नहीं, उनकी गौमात के प्रति सेवा कभी भूले भूलाए नहीं जा सकती क्योंकि उन्ही सद्कार्यो में उनके यह तीनों पुत्र भी उसी लगन और भावनाओं से सेवाभाव में लगे हुए है | परमात्मा जिसमें बसते है वो केवल मात-पिता और गौमाता ही है और यह परिवार गौमाता के प्रति बहुत ही आदरभाव और तन मन और धन से समर्पित है । 

इस अवसर पर पुखराज कुलरिया, पंकज कुलरिया ,फिल्म अभिनेता राज जाँगिड , अक्षय रामावत , कुणाल सुथार ,पप्पू सैन आदि लोग उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.


Post a Comment

0 Comments