चौमूं(संस्कार सृजन) चौमूं में एक तरफ पीने के पानी की विकट समस्या चल रही है, वहीं दूसरी तरफ जलदाय विभाग की अनदेखी के कारण वार्ड नंबर 42 और 43 में डाली गई नई पाइप लाइन में दो जगह लीकेज होने के कारण 6-7 दिन से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है ।
इसे लेकर वार्ड वासियों ने जलदाय विभाग को सूचना भी दी थी लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं किया गया है। वार्डवासी सुरेन्द्र कुमार सैनी ने बताया की जलदाय विभाग को बार बार अवगत करने के बाद भी लीकेज की समस्या का समाधान नहीं किया गया | पानी की इस तरह से बर्बादी ठीक नहीं |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
0 Comments