जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
रूडकी (संस्कार सृजन) शैफिल्ड स्कूल के डायरैक्टर डी. के. शर्मा ने कहा की पेड़ों की पत्ती से लेकर जड़ों तक बहुत फायदे हैं। एक पेड़ से फल, दवाइयां, भोजन, कपड़े व बहुत सी चीजें प्राप्त होती है। अगर पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य नहीं होगा तो प्रत्येक व्यक्ति प्रदूषण की घुटन में रहेगा एवं किसी ना किसी बीमारी से ग्रस्त रहेगा।
डी. के. शर्मा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडपुर में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि बोल रहे थे |
उन्होंने कहा की आज के समय में पेड़ो की अंधाधुंध कटाई के कारण वातावरण बिगड़ रहा है। बेमौसम बारिश होना, बाढ़ आना, तापमान बढ़ना यह सब वातावरण के बिगड़ने के कारण हो रहा है।राजकीय उच्चतर मध्यमिक विद्यालय बिझौली के शिक्षक अशोक कुमार ने आंवला, शमी, तुण, अमरूद, अशोक , बॉटल पॉम , गुलाब , गैंदा, तुलसी, आदि के पौधे विद्यालय को भेंट किए|
उन्होने इस मौके पर कहा की आजादी के बाद राष्ट्र निर्माण के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण बनाने के लिए देश के कई नेताओं ने अपना ध्यान शिक्षा की ओर केंद्रित किया। विशेष रूप से अबुल कलाम ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अग्रणी भूमिका निभाई। आज उनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप मे मनाया जाता है, स्वतंत्रता सेनानी के रूप में किए गए योगदान के लिए 1992 में उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था।
इस अवसर पर शिक्षक संजय वत्स ने छात्र-छात्राओं को कहा कि हम सभी को पौधरोपण कर उनकी सुरक्षा कर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पिता के लिए पुत्र का महत्व होता है, उसी प्रकार हमारे जीवन में वृक्ष भी जीवनदाता के रूप में उतने ही महत्वपूर्ण है।
प्रभारी प्रधानाध्यापक नितिन कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया | इस अवसर पर रविराज सैनी, अर्जुन कुमार, अनुभव, शन्नो , इरफाना आदि मौजूद रहे |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.
0 Comments