ग्रीन एक्शन वीक 2021 का समापन समारोह आयोजित

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) विकासोन्मुख संस्थान नरैना व कट्स इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वाधान में नीलकंठ विहार, गिरधारीपुरा  वार्ड 56 जयपुर में पिछले 3 माह से ग्रीन एक्शन वीक 2021 के तहत किचन गार्डन लगाना व कबाड़ से जुगाड़ पर ट्रेनिंगो का आयोजन किया । जिसका समापन मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद राधेश्याम बोहरा द्वारा किया गया |

कट्स इंटरनेशनल के असिस्टेंट डायरेक्टर दीपक सक्सेना, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर निमिषा शर्मा ने प्रोग्राम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं को आगे आके हमारे पर्यावरण की रक्षा करनी होगी और हमे कबाड़ से जुगाड़ जैसे ट्रेनिंगों से सीखकर अनावश्यक सामान को पुनः इस्तेेमाल करना होगा ताकि धरती माता की गोद से खनन कम किया जा सके । सक्सेना ने बताया की हमे  इलेक्ट्रॉनिक कचरे का निस्तारण सही तरीके से करना चाहिए क्यों की इसमें कई प्रकार की खतरनाक विषेली गैस निकलती है जो मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए खतरा है। 


विकासोन्मुख संस्था सचिव राजेश मालाकार ने पार्षद को कार्यकम की जानकारी देते हुए कहा की इस कार्यकम को आपके कार्य क्षेत्र में विस्तृत रूप से लागू करे | संस्था आपके साथ है , हम सब को मिलकर धरती मां को बचाना है |

कार्यकम के दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रेम देवी, अंजली कुमावत, हंसा मीना, रामप्यारी देवी को ग्रीन एक्शन वीक 2021 समान से सम्मानित किया गया ।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए राधेश्याम बोहरा वार्ड पार्षद ने संस्था टीम, कट्स प्रतिनिधि, प्रतिभागी महिलाओ का आभार व्यक्त किया और प्रत्येक मनुष्य को अपने जन्मदिन के अवसर पर एक वृक्ष अवश्य लगाकर उसकी देखभाल करने के लिए आश्वस्त किया ।इस प्रकार के कामों के लिए मैें आपके साथ हमेशा तैयार रहूँगा।

कार्यक्रम में नीलकंठ विकास समिति अध्यक्ष पांचू राम मीणा, डॉक्टर शेषअवतार शर्मा, प्रेम देवी समाज सेविका आदि गणमान्य लोगों की उपस्तिथि रही। कार्यक्रम समापन मंच संचालिका शारदा सैनी ने सभी का आभार व्यक्त कर किया ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments