कांग्रेस कमेटी ने निकाला केंद्र सरकार की विफलताओं को लेकर पैदल मार्च

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार सृजन) आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देशों के अनुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चौमूं पूर्व एवं पश्चिम, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग, नगर कांग्रेस कमेटी, युवक कांग्रेस कमेटी चौमूं के संयुक्त तत्वावधान में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च के रूप में चौमूं के मुख्य बाजार में नगरपालिका चौमूं से चौपड़ तक विरोध प्रदर्शन किया |

इस दौरान कांग्रेस के दुपट्टे, झंडे और विरोध के नारों से ओतप्रोत बैनर के साथ चौमूं की जनता को जागरूक किया | बढ़ती हुई महंगाई ,पेट्रोल -डीजल, गैस के दामों में वृद्धि के खिलाफ, किसानों के विरोध में आए हुए बिल के खिलाफ ,धार्मिक आधार पर केंद्र सरकार की बांटने की जो कोशिश चल रही है उसके खिलाफ, खाद्य पदार्थों में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ, बढ़ती हुई बेरोजगारी ,सरकारी तंत्र के  प्राइवेटाइजेशन को रोकने की मांग की |

इस प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पश्चिम के अध्यक्ष हरिनारायण यादव, पूर्व के अध्यक्ष लालाराम बलेसरा, ओबीसी विभाग के अध्यक्ष अभिषेक सैनी, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष छीतर मल जलूथरिया, पंचायत समिति सदस्य गोगराज देवन्दा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सेवा दल की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट बीनू शर्मा, प्रदेश सचिव एडवोकेट संजय बीवाल, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका गोविंद नारायण सैनी, प्रदेश सचिव सिया शरण शर्मा, प्रभाती लाल सैनी ,भानु प्रकाश तोबड़ा ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन इंदौरिया ,पंचायत समिति प्रत्याशी श्याम प्रताप गुर्जर ,डॉक्टर देशराज गढ़वाल, नगर पालिका चौमूं के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा, पार्षद कन्हैयालाल थावरिया, उत्तम गोठवाल ,महेश मीणा, लाला गुलिया, संजय योगी, अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व अध्यक्ष हयात खान, अमजद पठान, शाहिद पठान ,उपाध्यक्ष आदिल, ब्लाक महासचिव रामकिशोर मेला, ओबीसी महासचिव सुशील कुमावत, भगवान सहाय बुनकर, बाबूलाल शर्मा ,राजेंद्र बुनकर ,सुनील योगी, विजय सैनी सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments