चौमूं को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार सृजन) स्वर्गीय हेमलता फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने संरक्षक विक्रम सिंह जोधा के नेतृत्व में चौमूं के परकोटे, अस्पताल परिसर, बस स्टैंड व आसपास के क्षेत्रों में हो रहे अतिक्रमण को हटवाने के लिए एसडीएम राहुल जैन को ज्ञापन सौंपा |

ज्ञापन में बताया गया कि बावड़ी गेट से चौपड़, चौपड़ से रावण गेट और धोली मंडी में व्यापारियों ने अपनी दुकानों के बाहर 6-6 फीट तक अपना सामान व डिस्प्ले रख रखा है | ज्यादातर दुकानदार अतिक्रमण करने से पीछे नहीं हटते | इसके अलावा दुकानों के बाहर खरीदारी करने वाले दुपहिया वाहन चालक अपनी गाड़ियों को सड़क पर आडा तिरछा और बीच में खड़ा करके खरीदारी में लग जाते हैं | उन्हें दुकान मालिक यह निर्देश नहीं देता की गाड़ी को साइड में लगाएं |


अस्पताल परिसर, बस स्टैंड पर भी लोगों ने अतिक्रमण की सीमाएं पार कर ली है | यहां तक की शव यात्रा को निकलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है | यदि किसी दुकानदार को कोई राह चलता राहगीर अतिक्रमण के लिए कहता है तो दुकानदार उससे लड़ने को तैयार रहते हैं तथा रोज सुबह जयपुर से आने वाले ट्रांसपोर्ट ट्रक और पानी के कैंपर लाने वाली गाड़ियां लगभग 9 बजे बाद शहर में प्रवेश करती है जो 12 से 1 बजे तक शहर के अंदर ही रहती है, जिससे आवागमन बाधित होता है | आमजन को निकलने में परेशानी होती है | सड़कों पर बिखरे सामान में बहुत से लोग उलझ कर गिर जाते हैं |


एसडीएम से निवेदन किया कि व्यापारियों को बुलाकर उनकी एक मीटिंग लेकर उन्हें उनके दायित्व समझाया जाए तथा बस स्टैंड पर आड़े तिरछे वाहन खडा करने वाले लोगों को समझाया जाए और प्रत्येक दुकानदार अपनी दुकान के बाहर कोई भी गाड़ी खड़ी करें उसे सीधा या साइड में लगाने के लिए निर्देशित करें, ताकि आवागमन भी बाधित नहीं हो और व्यापार भी प्रभावित नहीं हो | 

इस पर एसडीएम ने कहा कि 17 तारीख शिविर के बाद में सभी व्यापारियों को बुलवाकर उनसे मीटिंग ली जाएगी तथा चौमूं के हितार्थ सब से अपेक्षित सहयोग लेते हुए अतिक्रमण की समस्याओं को हमेशा के लिए समाप्त करने का एक सार्थक प्रयास किया जायेगा |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments