तीन लोगों के खिलाफ चेन सिस्टम से 8.80 लाख रुपए ठगने का मामला दर्ज

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार सृजन) कई मार्केटिंग कम्पनियाँ हैं जो लोगों को अपने शानदार प्लान के झांसे में फंसाकर आईडी के रूप में मोटी रकम इन्वेस्ट कराती हैं और मार्केट से पैसा बटोरकर कुछ दिन बाद गायब हो जाती हैं | मोटे मुनाफे के लालच में लोग इस चैन सिस्टम का हिस्सा बन जाते हैं और लोगों को जोड़ने लगते हैं | 

शहर के चौमूं पुलिस थाने में एक व्यक्ति ने चेन सिस्टम में रुपए इंवेस्ट करवाकर मोटा मुनाफे का लालच देकर 8.80 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज कराया है। इसमें अजमेर की एक कंपनी के डायरेक्टर सहित तीन लोगों के खिलाफ इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज कराया गया है।

चौमूं पुलिस ने बताया कि ग्राम हाड़ौता निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव ने आरोपी रामस्वरूप निवासी शिव विहार, बजरंग कॉलोनी ,किशनगढ़ गांधीनगर, अजमेर, डायरेक्टर वैगवत मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, प्रवीण गिरी निवासी परिकरी मार्ग पुष्कर किशनगढ़ अजमेर और राजेंद्र सैनी निवासी चौंप आमेर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। 

रिपोर्ट में बताया है कि जुलाई 2019 में रींगस रोड चौमूं स्थित एक होटल में रामस्वरूप जाट, प्रवीण गिरी और राजेंद्र सैनी से उसकी मुलाकात हुई थी। रामस्वरूप ने कंपनी का डायरेक्टर बताते हुए कंपनी का प्लान समझाया। जिसमें चैन सिस्टम से अन्य व्यक्तियों को जोड़ने के लिए कहा और विज्ञापन देखने का भी कंपनी आपको पैसा देने की बात कही। 

इस प्रकार से पीड़ित को झांसे में लिया और कहा कि कंपनी में चार प्रकार की इनकम होती है। जिसमें आपको कंपनी की एक बिजनेस आईडी लेनी होगी। एक आईडी 15 हजार 999 रुपए में मिलेगी। जिनमें फिर सेल्फ इनकम, डायरेक्ट इनकम, लेबल इनकम, लेबल रिवॉर्ड एवं फंड इनकम होगी। इस पर पीड़ित ने कंपनी के डायरेक्टर व सहयोगी पर विश्वास करते हुए 55 बिजनेस आईडी लगा दी। पीड़ित राजेंद्र प्रसाद यादव ने कंपनी में 8 लाख 79 हजार 945 रुपए लगा दिए। कंपनी के डायरेक्टर द्वारा बताए गए अनुसार 28 लाख 47 हजार 40 रुपए मिलने चाहिए थे। लेकिन पीड़ित को 1 लाख 2 हजार 439 रुपए ही मिले। रुपयों का तकाजा करने पर टालमटोल करने पर पीड़ित को धोखाधड़ी का पता चला।


तीसरे आरोपी राजेंद्र सैनी ने रखा अपना पक्ष -

संस्कार सृजन के संवाददाता को तीसरे आरोपी चौंप आमेर निवासी राजेंद्र सैनी ने बताया कि जिस प्रकार हाड़ौता निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव कंपनी में कार्य कर रहा था वैसे ही मैं कार्य कर रहा था | मेरे साथ भी 18 लाख की ठगी हुई है | में तो खुद भी पीड़ित हूँ | मैंने भी कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ इस्तगासा दायर कर रखा है | मैंने किसी से कोई धोखाधड़ी नहीं की है | राजेंद्र प्रसाद यादव के साथ मैं भी जयपुर जिले के करीब 18 लोगों के साथ कंपनी के डायरेक्टर के पास अजमेर गया था, लेकिन वहां से निराश होकर लौटना पड़ा | इस्तगासे में इस तरीके से नाम लेना गलत है | 


मदनगंज पुलिस थाने में कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज -

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंपनी के डायरेक्टर रामस्वरूप और प्रवीण गिरी के खिलाफ 10 सितंबर 2021 को अजमेर जिले के मदनगंज पुलिस थाने में भी इस्तगासे हरफूल कुमार शर्मा ने मामला दर्ज करवा रखा है |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments