जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
झुंझुनूं (संस्कार सृजन) सिंघाना थाना इलाके के भैसावता कलां में 5 अक्टूबर को 11 साल की मासूम बच्ची के साथ स्कूल की क्लास में ही दुष्कर्म करने के मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई है। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने एक दिन पहले ही रेप की योजना बना ली थी। 5 अक्टूबर को घटना वाले दिन हेड मास्टर जल्दी स्कूल पहुंच गया। उसने बच्ची को भी फोन कर कहा कि सभी बच्चे आ गए हैं जल्दी स्कूल पहुंचो। जब बच्ची स्कूल पहुंची तो कोई स्कूल में मौजूद नहीं था। फिर हेड मास्टर ने रेप किया। मामले में आरोपी हेड मास्टर और उसकी 2 सहयोगी महिला टीचरों को जेल भेज दिया गया है।आरोपी - हेड मास्टर केशव यादव
सिंघाना थाना अधिकारी भजना राम ने बताया की आरोपी हेड मास्टर ने बच्ची से स्कूल की ऑनलाइन क्लास के दौरान ही उसका मोबाइल नंबर लिया था। नंबर लेने के बाद आरोपी ने बच्ची से बातचीत का सिलसिला शुरू किया। आरोपी हेड मास्टर स्कूल की छुट्टी होने के बाद से रोज दिन में 1 बजे बच्ची को अश्लील मैसेज भेजना शुरू कर देता था। चैट का सिलसिला देर रात तक जारी रहता।आरोपी का साथ देने वाली दोनों महिला टीचर
पूछताछ में सामने आया कि हेड मास्टर केशव यादव बच्ची को अश्लील मैसेज, वीडियो और फोटो भेजता था। उसके बाद हेड मास्टर बच्ची को फोटो भेजने की जिद कर दबाव बनाता था। हालांकि बच्ची ने किसी प्रकार की फोटो आरोपी को नहीं भेजी थी। आरोपी इतना शातिर है कि जैसे ही उसे आभास हुआ कि बच्ची किसी को भी घटना के बारे में बता सकती है। उसने अपने मोबाइल से सभी मैसेज और अश्लील फोटो डिलीट कर दिए।
एक दिन पहले ही बनाई थी रेप की योजना
योजना के अनुसार हेड मास्टर केशव यादव सुबह जल्दी स्कूल पहुंच गया। हेड मास्टर द्वारा जल्दी बुलाने के कारण परिवार को भी शक नहीं हुआ। हेड मास्टर ने स्कूल में पहुंचते ही सुबह 7 बजे बच्ची को फोन कर कहा कि सभी बच्चे आ गए हैं। जल्दी स्कूल पहुंचो। स्कूल 7:30 बजे से शुरू होना था। बच्ची जब स्कूल पहुंची तो स्कूल में हेड मास्टर के अलावा कोई नहीं था। उसके बाद हेड मास्टर उसे बहला-फुसलाकर क्लास में ले गया। मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। 7:30 बजे के आसपास बच्ची क्लास से बाहर निकली तो उसे उसकी सहेली ने देख भी लिया। पीड़िता ने सहेली को सिर्फ छेड़छाड़ करने की बात बताई। पुलिस उस छात्रा (सहेली) से भी पूछताछ कर रही है।
केस सामने आने के बाद एसएचओ भजना राम ने बताया था कि छुट्टी के बाद रेप हुआ। उस वक्त तक बच्ची से पूछताछ नही हुई थी। जैसे-जैसे जांच बढ़ी और बच्ची से पूछताछ हुई तो कई नए तथ्य सामने आए।जिसमे ये बताया गया कि बच्ची को सुबह 7 बजे बुलाया गया था।
यह था पूरा मामला
सिंघाना थाना इलाके के भैसावता कलां में 5 अक्टूबर की सुबह 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली 11 साल की छात्रा के साथ स्कूल की क्लास में हेड मास्टर केशव यादव ने दुष्कर्म किया था। आरोपी हेड मास्टर ने दुष्कर्म के बाद किसी को बताने पर बच्ची को जान से मारने की धमकी दी। मामले की जानकारी मिलते ही करीवास थाना खुशखेड़ा अलवर निवासी दुष्कर्मी हेड मास्टर केशव यादव को सिंघाना से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। वहीं, उसके बाद इस मामले में पुलिस ने स्कूल की दो अध्यापिकाओं की भी गिरफ्तारी की थी। दोनों अध्यापिकाओं को नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में नाबालिग छात्रा को धमकाने व साक्ष्य मिटाने के मामले में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार अध्यापिका स्वामीसेही निवासी सुनिला थाकन व गाडाखेड़ा निवासी सुमित्रा को पुलिस ने जेल भेज दिया है। दोनों शिक्षिकाओं पर छात्रा की आपबीती सुनने के बाद भी उसकी सहायता करने की बजाए उसको डराने और साक्ष्य मिटाने के आरोप है।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.
0 Comments