31 महिलाओं को मिला "वीमेन एक्‍सीलेंस अवार्ड"

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

- डॉ. सुनीता छाबड़ा दे रही महिलाओं को पंख

- अपने फील्ड में श्रेष्ठ देने वाली महिलाओं का किया सम्मान

- सम्मान देने से महिलाओं में होता है ऊर्जा का संचार 

जयपुर (संस्कार सृजन) लविश्का चैरिटेबल ट्रस्‍ट और सोनू हेल्पिंग हैंड ट्रस्‍ट के संयुक्‍त तत्‍वावधान में "वीमेन एक्‍सीलेंस अवार्ड" समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्‍ज्‍वलन के साथ की गई। कृष्‍णा महावर और याशिका सैनी ने सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुतियां दी। 

अवार्ड शो के ये रहे अतिथि -

अवार्ड सेरेमनी की मुख्‍य अतिथि डीसीपी मेट्रो रिचा तोमर, डीसीपी ट्रैफिक श्‍वेता धनकड़ और इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्‍पीकर डॉ. परीन सोमानी रहीं। विशेष अतिथि‍ ईएचसीसी अस्‍पताल के कंसल्टेंट और मेडिकल आईसीयू के इंचार्ज डॉ. अनिल कुमार शर्मा रहे। 

आयोजकों ने ये कहा -

- सोनू हेल्पिंग हैंड ट्रस्‍ट की अध्‍यक्ष डॉ. सुनीता (सोनू)छाबड़ा ने बताया कि विभि‍न्‍न क्षेत्रों से जुड़ी 31 महिलाओं को वीमेन एक्‍सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। महिलाओं का सम्मान कर गर्व की अनुभूति होती है | 

- लविश्‍का चैरिटेबल ट्रस्‍ट की लविश्‍का सैनी ने बताया कि अवार्ड्स के लिए देशभर से 500 से अधिक नॉमिनेशन मिले थे। इनमें से बेस्‍ट 31 प्रोफाइल्‍स को जूरी मेंबर्स ने सलेक्‍ट किया।


 
इन 31 हस्तियों का हुआ सम्‍मान -

अवार्ड शो में उषाश्री, चित्रा शर्मा, विनिता शेखावत, हुजेफा वाहिद, ममता भार्गव, ममता सैनी, बबिता सिंह, संगीता विश्‍नोई, रिया दगड़ा, डॉ. अमिता राज गोयल, डॉ. प्रियंका जैन, डॉ. अवनी‍त कौर भाटिया, डॉ. आभा सिंह, डॉ. बुदेश कंवर, डॉ. कृष्‍णा महावर, डॉ. लीना भाटिया, डॉ. बिंदू जैन, कॉन्‍स्‍टेबल प्रकाश कुमारी, आरती बोहरा, रिशिता भार्गव, डॉ. कृष्‍णा महावर, वीना चौहान, तमन्‍ना भाटी, मंजू राठौर, कृष्‍णा राठौड़, नेतल भाटी, मोरू सपेरा, इशरत, शिवाली गुप्‍ता, डॉ. नीलोफर, प्रियल अग्रवाल, अर्चना झा, सुमित्रा पाल, पूजा माथुर, डॉ. खुर्शिद बानो टाक, कनिज हैदर रिजवी, मेहरुनिसा खान, संतोष डूडी का सम्मान हुआ |

अवार्ड शो में गोविंद सैनी, फोटोग्राफर नरेश शर्मा, नवरतन सैनी, फोटोग्राफर जितेंद्र वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. देवेंद्र कुमार, रीजन हॉस्पिटल के एमडी डॉ. रिषभ सेठी, समाजसेवी चरणजीत सिंह मक्‍कड़, सुरेश चंद्रसेन,भावना शर्मा आदि मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments