प्रभु महावीर की दिव्य वाणी फिल्म का प्रीमियर राजमंदिर में होगा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) बहुचर्चित प्रभु महावीर की दिव्य वाणी फिल्म का प्रीमियर शो एशिया के प्रसिद्ध सिनेमा हॉल राजमंदिर में 2 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे आयोजित होगा। शो की मुख्य अतिथि सांसद दीया कुमारी होंगी |

बी एस बी फिल्मस् जयपुर के बैनर तले बनी सुमन विनय कोठारी द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता श्रवण जैन व सह निर्माता निपुन डागा हैं । उषा जैन और श्रवण जैन ने फिल्म का डायरेक्शन किया है और सुमन विनय कोठारी ने कहानी व संवाद लिखे हैं। खास बात यह है कि इस दिन फिल्म के डायरेक्टर श्रवण जैन का जन्मदिन भी है, ऐसे में एक तरह से फिल्म की टीम ने जैन को जन्मदिन पर यह तोहफा दिया है।

भगवान महावीर के अहिंसा व करूणा के सन्देश को जन जन तक पहुँचाने की भावना से बनी प्रभु महावीर की दिव्यवाणी ने रिलीज़ से पहले ही रिकॉर्ड बना लिया है। किसी भी एक हिंदी फिल्म में सबसे अधिक कहानियां शामिल किये जाने को लेकर इस मूवी का नाम इंटरनेशनल वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स, गोल्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स, स्टार इंडिया वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स व राजस्थान स्टार बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है। सुमन कोठारी ने बताया कि यह फिल्म 2 घंटे, 37 मिनट और 27 सेकंड की है, जिसमें प्रभु महावीर से जुड़ी 23 स्टोरीज हैं हैं।


प्रभु महावीर की दिव्य वाणी की शूटिंग में समय भी काफी लगा है। करीब 112 दिनो में यह फिल्म पूरी हुई। खास बात यह है कि इसमें करीब 800 कलाकारों ने छोटी- बड़ी भूमिकाएं निभाई हैं । जयपुर के कोठारी गढ, कोठारी फार्म और कानोता बान्ध में जहाँ इसकी शूटिंग की गई है वहीँ देवमाली गांव में भी फिल्म के कई महत्वपूर्ण दृश्य फिल्माए गए हैं।
फिल्म में उषा जैन ने डायरेक्शन करने के साथ ही जहाँ इसके गाने लिखे हैं, वही संगीत से सजाया भी है। इसके अलावा प्रोमीला जैन, दिलबर हुसैन और मनीष त्रिपाठी के साथ गाने भी गए हैं। फिल्म का प्रोडक्शन घनश्याम करोल ने संभाला है। डी ओ पी हितेश बेलदार, श्याम शर्मा, अनिल शर्मा, कैलाश राव, गणेश, अज़हर शेख हैं। कोरियोग्राफी राहुल वर्मा ने कि है व एडिटिंग गौरव जैन की है। सहायक निर्देशक महक डागा रहे।


फिल्म में महावीर स्वामी की भूमिका में विनोद लखवानी हैं। क्षितिज कुमार, दीपक मीणा, शिप्रा श्रीवास्तव, प्रकाश कोठारी, महक डागा, विनय कोठारी, उषा जैन, निपुण डागा, सुमन कोठारी, खुशबू मेहता, उग्रसेन तंवर, सिकंदर चौहान, देव गुर्जर, सोवी राठौड़ , कल्याण सहाय शर्मा, गौरव पांचाल, शिवा राणा, वंशिका, इशिका जैन, अनिरुद्ध मंगल, गोल्डी पाल और मयंक अग्रवाल महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments