IAS टीना डाबी तलाक के बाद फिर सुर्ख़ियों में : किया मोटीवेशनल पोस्ट

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) IAS टीना डाबी की दो दिन पहले की गई एक सोशल मीडिया पोस्ट सुर्खियों में है। टीना ने इसमें लिखा है- 'जो कुछ भी आपने सपने में देखा था और लगता है कि वो बहुत दूर है और मन में कोई शंका हो तो निराश होने की जरूरत नहीं है। यह दूरी आपको आगे बढ़ने का समय देती है। अगर आप आसानी से सपनों तक पहुंच जाओगे तो सपनों का कोई अर्थ ही नहीं रह जाएगा।'

डाबी की इस मोटिवेशनल पोस्ट को अब तक 79 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। पिछले दिनों वह अपने पति से तलाक के बाद ज्यादा चर्चाओं में आई थीं। करीब एक महीने पहले डाबी और उनके पति अतहर आमिर के तलाक को अदालत की मंजूरी दी थी। टीना और अतहर दोनों ही साल 2015 में UPSC टॉपर रहे थे।


राजस्थान के वित्त विभाग में हैं डाबी

वर्तमान में टीना डाबी की पोस्टिंग राजस्थान वित्त विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर है। इससे पहले वे श्रीगंगानगर जिला परिषद सीईओ रही थीं। कोरोनाकाल की शुरुआत में यानी मार्च 2020 में वे भीलवाड़ा एडीएम के पोस्ट पर थीं। कोरोना कंट्रोल मैनेजमेंट से डाबी काफी सुर्खियों में भी आईं थीं। कोरोना को रोकने के लिए उस समय भीलवाड़ा मॉडल की पूरी देश में सराहना हुई थी।


पिछले महीने लिया था तलाक

टीना डाबी और अतहर आमिर ने एक साथ यूपीएससी टॉप करने के बाद मार्च 2018 में शादी की थी। दोनों अफसरों की यह शादी काफी चर्चा में रही थी। अतहर कश्मीरी हैं, जबकि टीना का जन्म भोपाल (मध्य प्रदेश) में हुआ था। हालांकि, उनका परिवार जयपुर का रहने वाला है। पिछले साल नवंबर 2020 में दोनों ने आपसी सहमति से जयपुर की फैमिली कोर्ट में तालक की अर्जी दी थी। 10 अगस्त को कोर्ट ने दोनों की तलाक की अर्जी को मंजूरी दे दी थी।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments