जीवन सुरक्षा एवं पर्यावरण रक्षा संस्था ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार सृजन) जीवन सुरक्षा एवं पर्यावरण रक्षा संस्था के द्वारा विमलपुरा पूर्व सरपंच रामगोपाल मीणा के मुख्य आतिथ्य एवं संस्था अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा के सानिध्य में शहीद रामकरण मीणा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडा भिंडा में प्रभारी डॉ विकास मील की अध्यक्षता में  कोरोना योद्धा सम्मान समारोह आयोजित किया गया |

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी मैं चिकित्सकगण सामाजिक सरोकारों में एक नया अध्याय जोड़ते हुए स्वयं की जान जोखिम में डालकर मानवता की सेवा में समर्पित रहे एवं हम सबको मानव सेवा की सीख दी | ऐसे कोरोना योद्धाओं  का सम्मान करके संस्था अपने आपको गौरवान्वित महसूस करती है |

मुख्य अतिथि रामगोपाल मीणा ने कहा कि सम्मान से न केवल उत्साहवर्धन होता है ,अपितु सेवा की भावना भी जागृत होती है | हम सबको अपने कर्तव्य का कुशलता के साथ निर्वहन करना चाहिए | क्षेत्रीय अस्पताल स्टाफ का काम बहुत ही सराहनीय रहा है|


कार्यक्रम संयोजक विमलपुरा शाखा अध्यक्ष मुकेश मेहता ने सभी का आभार व्यक्त किया | इस अवसर पर सामुदायिक केंद्र के चिकित्सकों,  नर्सिंग स्टाफ ,एएनएम, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अस्पताल स्टाफ सहित 51 कोरोना योद्धाओं का संस्था का दुपट्टा पहना कर ,स्मृति चिन्ह  प्रशस्ति पत्र भेंट कर अभिनंदन किया गया |


इस अवसर पर मुकेश मेहता, डॉक्टर सांवरमल शर्मा, गिरधारी लाल शर्मा ,गोपाल शर्मा, दीपक , किरण बागड़ा, आशा यादव, हंसा शर्मा, संतोष पारीक ,ममता जांगिड़, प्रियंका सुनीता किरण शर्मा, सरिता  ,रेखा, मनीषा, नंची देवी सहित  गणमान्य बंधु उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments