पीटीआई भर्ती की मांग को लेकर विधायक रामलाल शर्मा को दिया ज्ञापन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार सृजन) आज राजस्थान युवा बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में चौमूं विधायक रामलाल शर्मा को पीटीआई भर्ती की मांग को लेकर ज्ञापन दिया |


ज्ञापन में शारीरिक शिक्षक भर्ती के लिए जल्द से जल्द विज्ञप्ति जारी करने, विद्यार्थियों की संख्या के नियम को हटाकर हर स्कूल में दसवीं कक्षा तक के लिए सेकंड ग्रेड तथा कक्षा 12 तक के लिए फर्स्ट ग्रेड शारीरिक शिक्षक अनिवार्य करने, और राजस्थान राज्य के अलावा अन्य राज्यों की सरकारों ने अपने राज्य के बेरोजगारों को ही मान्यता दी है ,इसलिए अन्य राज्यों का कोटा बंद करने, 11वीं व 12वीं कक्षा में शारीरिक शिक्षा विषय को भी वैकल्पिक विषय के तौर पर लागू करने की मांग की |

संघ अध्यक्ष विकास सैनी बताया कि राजस्थान में सन 2013 के पश्चात अभी तक सेकंड ग्रेड पीटीआई भर्ती नहीं आई है तथा राजस्थान में  थर्ड ग्रेड के 3029 पद तथा सेकंड ग्रेड के 1847 पद तथा प्रथम ग्रेड के 247 पद खाली खाली पड़े हैं |राज्य सरकार खिलाड़ियों से मेडल की अपेक्षा तो करती है लेकिन निचले स्तर पर खिलाड़ी तैयार करने के लिए स्कूलों में शारीरिक शिक्षक ही नहीं है | इसलिए खेलों को बढ़ावा देने तथा अच्छे खिलाड़ी विकसित करने के लिए शारीरिक शिक्षकों की अनिवार्यता हर स्कूल में की जानी चाहिए | 

देखें विडियो - https://www.youtube.com/watch?v=dOU9OB12LkE&t=10s

जिस प्रकार कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व वादा किया था कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनते ही शारीरिक शिक्षक अनुदेशक ग्रेड प्रथम द्वितीय और थर्ड ग्रेड की भर्ती की जाएगी, लेकिन राजस्थान सरकार अभी तक अपने इस वादे को पूरा करने में नाकाम रही है।


विधायक रामलाल शर्मा ने इस मामले को जल्द ही राज्य सरकार तक पहुँचाने का आश्वाशन दिया |

इस मौके पर राजस्थान युवा बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ के विक्रम वर्मा ,शुभम शर्मा, सुनील गुलिया, नंदलाल, सुदेश, हंसराज, सीमा चौधरी, डिंपल, पिंकेश, कपिल, रवि शर्मा, विजय, देवेश ,कमलेश आदि प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षक बेरोजगार युवा मौजूद रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments