जयपुर जिले के नर्सिंग प्रशिक्षक रामजी लाल कुमावत बेस्ट नर्सिंग टीचर्स अवार्ड से सम्मानित

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) देश के पूर्व रास्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिन को देश मे शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया जाता है | इसी श्रृंखला मे दी नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की राजस्थान प्रदेश कमिटी की अनुशंसा पर द्वारा राज्य के अठारह नर्सिंग शिक्षको को बेस्ट नर्सिंग टीचर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है |

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुंभज ने बताया कि ये अवार्ड संगठन के सभी सदस्यों की बहुमत राय के आधार पर नर्सिंग शिक्षको द्वारा उनके किये गए प्रोफेशनल कार्यो के आधार पर प्रदान किये गए है | जिसमे जयपुर जिले से यह पुरुष्कार नर्सिंग प्रशिक्षक रामजी लाल कुमावत को मिला है | उनके साथ एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य केसी सैनी, करौली के प्रचार्य हरसहाय गुर्जर, एसएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग से समता सोनी, स्कूल ऑफ नर्सिंग जयपुर से अनिल चौधरी, ओमप्रकाश मेघवाल, सुनीता धारीवाल,निम्स नर्सिंग कॉलेज के उप प्राचार्य  वीरेंद्र चौधरी, सीकर जीएनएमटीसी से प्रताप सिंह यादव को, गंगानगर की टांटिया विश्वविधालय के नर्सिंग डीन अशोक यादव को, बाड़मेर जीएनएमटीसी के चैनाराम प्रजापत को, सिरोही की प्रधानाचार्य सुनीता नटराजन को, नागौर के प्रधानाचार्य दामोदर आचार्य को, धौलपुर  के पंकज मुद्गल को, जोधपुर नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य मुरलीधर शर्मा को, उदयपुर नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य विजयम्मा अजमेरा को, कोटा नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य कस्तूर चंद मेघवाल को, बूंदी एएनएम प्रशिक्षण केंद्र से शोभित गहलोत को भी प्रदेश कमिटी द्वारा इस पुरुष्कार से सम्मानित किया गया है |


एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव जावेद अख्तर नकवी एवम प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मपाल मीना ने बताया कि प्रदेश के नर्सिंग शिक्षको को इस प्रकार सम्मानित करने का यह पहला प्रयास संगठन की और से किया गया है, जिसमे आने वाले समय मे और सुधार किये जायेंगे |

वर्चुअल रूप से आयोजित कार्यक्रम में सभी सम्मानित शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र राष्ट्र स्तरीय कमेटी द्वारा प्रदान किए गए हैं | राम जी लाल कुमावत को नर्सिंग प्रशिक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं नवाचार गतिविधियों के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है इससे जयपुर जिले का समस्त नर्सिंग समुदाय गौरवान्वित हुआ है | नर्सिंग शिक्षक राम जी लाल कुमावत को यह राष्ट्र स्तरीय सम्मान मिलने पर जयपुर जिले में नर्सिंग शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारी,अन्य सदस्य, नर्सिंग कर्मचारियों, चिकित्सकों एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा बधाई प्रेषित की गई है |


इस अवसर पर जयपुर जिला आर सी एच अधिकारी कार्यालय के सभी अधिकारियों एवँ कर्मचारियों सहित नर्सिंग प्रशिक्षक सुरेंद्र कुमार मोदानी, रणवीर सिंह रत्नु, सुनील कुमार गुप्ता, राम राय शर्मा, अमिता शर्मा, मंजुला शर्मा अलेक्जेंडर राय, सुनील गुप्ता, मीनाक्षी सोनी, मोहम्मद इस्लाम नकवी, सहित विभागीय लोगोँ ने जयपुर जिले के नर्सिंग शिक्षक को यह सम्मान मिलने पर खुशी जाहिर की है तथा भारतीय नर्सिंग शिक्षक संघ का आभार प्रकट किया |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments