सैनी हॉस्पिटल चौमूं में हुआ "एडवांस यूरोलॉजी सेंटर" का उद्घाटन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार सृजन) शहर के रींगस रोड़,पक्का बंधा स्थित सैनी हॉस्पिटल चौमूं में आज "एडवांस यूरोलॉजी सेंटर" का उद्घाटन पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी और चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी के कर कमलों से संपन्न हुआ |

शुभारंभ के अवसर पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने कहा कि सैनी हॉस्पिटल 17 वर्षों से अपनी निरंतर सेवाएं दे रहा है और आज सैनी हॉस्पिटल के अंदर यूरोलॉजी सेंटर का शुभारंभ होने से क्षेत्र के लोगों को डॉ. आशुतोष सैनी द्वारा यूरोलॉजी संबंधित सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही मिलेगी |

डॉ. आशुतोष सैनी ने कहा कि हमारे यहाँ गुर्दा, पथरी, प्रोस्टेट और मूत्र रोग सम्बंधित सभी रोगों का इलाज और जांचों की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी |

हॉस्पिटल निदेशक डॉ. बी एस सैनी ने कहा कि क्षेत्र को लोगो के प्यार और विश्वास ने हमें सेवाओं के विस्तार करने हेतु प्रेरित किया और आज से लोगों को यूरोलॉजी से सम्बंधित सभी रोगों का ईलाज सैनी हॉस्पिटल में चालू हो गया है |  जनरल,दन्त और चर्म रोगों के इलाज की सुविधा पहले से ही चालू है |

शुभारंभ के अवसर पर माली समाज विकास समिति अध्यक्ष दिनेश कुमार सैनी, पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद सहाय सैनी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजमल ठेकेदार, घीसालाल तंवर,पार्षद शायर सिंह तंवर, महेशकुमार यादव, डॉक्टर पूजा सैनी, डॉ आशीष सैनी ,शंकर लाल सैनी, सांवरमल बाजिया, राजू सैनी, जितेंद्र सैनी, महेश सैनी, दिनेश सैनी, भैरू सैनी, खुशी सैनी, निकिता जांगिड़, पिंकी शर्मा, पुजा सैनी, नीरू यादव ,सुरेश कुमार तंवर,कुमार गौरव सैनी,तुषार सैनी,दीपक सैनी,मदन लाल मालेरिया,राजू सैनी, डॉ संतोष सैनी,अविनाश सैनी आदि लोग मौजूद रहे |





हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments