गैंगवार की घटना में हिस्ट्रीशीटर की हुई हत्या

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) जयपुर में आज दिनदहाड़े बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर अजय यादव की हत्या कर दी। 6 बदमाश दो स्कूटी पर सवार होकर आए थे। बनीपार्क में राम मंदिर के पास अजय को पहले 2 गोली मारी। इसके बाद पास में पड़े पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश फरार हो गए। जयपुर एडिशनल कमिश्नर सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे जयपुर में नाकाबंदी कराई गई है। राजस्थान विधानसभा में मुख्य सचेतक महेश जोशी भी एसएमएस अस्पताल में देखने पहुंचे थे। अजय उनका नजदीकी बताया जाता है।

सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर अजय यादव के खिलाफ 9 मुकदमे पहले से दर्ज थे। उसकी हत्या गैंगवार में की गई है। अजय गाड़ी लेकर दोपहर 1:45 बजे बनीपार्क इलाके में सूत मिल कॉलोनी में राम मंदिर के पास आया था। वह चाय की थड़ी के पास गाड़ी में बैठा था। उसके साथ सौरभ भी मौजूद था। तभी दो स्कूटी पास में रुकी। एक युवक ने अजय की गाड़ी पर पहला फायर किया। तब अजय दूसरे गेट से निकलकर भागा। अन्य बदमाशों ने उस पर पीछे से फायरिंग की। थड़ी के पास उसे पकड़कर नीचे गिरा दिया। इस दौरान 2 गोली अजय को लगी और बदमाशों की पिस्टल लॉक हो गई। बदमाशों ने सिर पर पत्थर दे मारा। घटना के दौरान कुल 5 राउंड फायर किए गए। पुलिस सौरभ से पूछताछ कर रही है।


फायरिंग की सूचना मिलने पर बनीपार्क पुलिस मौके पर पहुंची। एकाएक फायरिंग की आवाज सुनकर लोग सहम गए। कोई भी डर के कारण बाहर नही निकला। अजय यादव को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल बदमाशों का कुछ भी पता नहीं लग सका है।


गौरतलब है कि अजय यादव ने 2015 में गैंगस्टर गगन पण्डित पर जानलेवा हमला करवाया था। इस दौरान जयपुर के जवाहर नगर में फायरिंग की गई थी। इसके लिए हरियाणा के बदमाशों को बुलाया गया ता। इन्हें अजय ने ही रुकवाया था।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments