जयपुर में मॉडलिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) जयपुर शहर के कालवाड़ रोड़ स्थित भैरू बाग पैलेस में रॉयल प्रोडक्शन हाउस के तत्वाधान में राज्य की सबसे बड़ी मॉडलिंग प्रतियोगिता आयोजन हुआ।

कार्यक्रम के संयोजक भानु प्रताप सैनी ने बताया कि मॉर्निंग प्रतियोगिता में नागालैंड, उड़ीसा, मुंबई के साथ ही देश भर से प्रतिभागी शामिल हुए | इस कार्यक्रम में रॉयल मिस्टर एंड मिस इंडिया का खिताब दिया गया है। इस शो में मुख्य जज प्रिंस नरूला जो कि बिग बॉस एंड रोडीज के विनर हैं। प्रिंस नरूला का भानु प्रताप सैनी ने पुष्प गुच्छ भेंटकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। 

करधनी थाना प्रभारी राजेश बाफना व सरना डूंगर रीको औद्योगिक क्षेत्र अध्यक्ष कल्याण सहाय सैनी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

आयोजित प्रतियोगिता में प्रतियोगियों को 16 सितंबर से 19 सितंबर तक मॉडलिंग एक्सपर्ट्स द्वारा कैटवॉक, कोरियोग्राफी, कैमरा फेसिंग,स्टाइलिंग,मॉडलिंग टिप्स, ड्रेसिंग टिप्स आदि की ट्रेनिंग एवं ग्रूमिंग दी गई हैं। 

विजेताओं को एल्बम सॉन्ग,मूवीज,मॉडलिंग एजेंसी कांटेक्ट दिया गया एवं ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र के साथ  पोर्टफोलियो दिया गया । 

रॉयल प्रोडक्शन हाउस द्वारा मॉडलिंग फील्ड में भविष्य बनाने वाले प्रतियोगियों के लिए यह एक बहुत सुनहरा प्लेटफार्म प्रदान किया जा रहा है, जो प्रतियोगियों को भविष्य में बहुत ऊंचाइयों तक पहुंचायेगा।


 

कार्यक्रम संयोजक भानु प्रताप सैनी ने बताया कि रॉयल मिस्टर इंडिया के विनर केरला से जोजो योसेफ रहे व रॉयल मिस इंडिया की विनर देहरादून से हिमांशी देओल रही। कोरोग्राफी सचिन लालवानी व ग्रूमिंग निशा के द्वारा की गई।  


शो में चौमूं सहायक अभियंता पुष्पेंद्र चौधरी, जर्नलिस्ट् एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार चौमूं विधानसभा अध्यक्ष मनोज सैनी, रिपोर्टर सागर चौधरी, रिपोर्टर डीके कुमावत सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंच संचालन एंकर खुश के द्वारा किया गया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments