आज 2 सितंबर का राशिफल : इन राशि वालों को होगा धन लाभ

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

ग्रहों की स्थिति- राहु वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा मिथुन राशि में हैं। सूर्य और मंगल सिंह राशि में हैं। बुध और शुक्र कन्‍या राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में, शनि मकर और गुरु कुंभ राशि में हैं। गुरु और शनि दोनों ही वक्री हैं। बुध और सूर्य स्‍वग्रही हैं। शुक्र नीच के हैं।


राशिफल-

मेष-
 जिस भी काम की शुरुआत करना चाहते हैं उसको करने का समय आ गया है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से यह सुखद समय है। हरी वस्‍तु का दान करें।

वृषभ- धन का आवक बना रहेगा। अभी जो रुपए-पैसे आ रहे हैं उनको संजों कर रखें। कहीं निवेश करने या किसी को देने की जरूरत नहीं है अन्‍यथा फंस जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। गणेश जी की वंदना करें।
मिथुन- जीवन में जिस चीज की जरूरत है, उसकी उपलब्‍धता है। सारी चीजें मिल रही हैं आपको। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम थोड़ा मध्‍यम चल रहा है। संतान के पक्ष पर थोड़ा ध्‍यान देने की जरूतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब आप ठीक चल रहे हैं। पीली वस्‍तु का दान करें। हरी वस्‍तु पास रखें।



कर्क- शारीरिक कमजोरी का आभास होगा। अज्ञात भय सताएगा। थोड़ी निर्जीविता का आभास होगा। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप ठीक चल रहे हैं। हरी वस्‍तु का दान करें।

सिंह- आर्थिक मामले सुलझेंगे। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। पुराने स्रोत से पैसे आएंगे। नया भी स्रोत मार्ग बनेगा, आएगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सही चल रहे हैं। हरी वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या- रोजी-रोजगार में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम की स्थिति भी अच्‍छी है। व्‍यापारिक तो बहुत अच्‍छी है। हरी वस्‍तु पास रखें। गणेश जी की अराधना करें।



तुला- भाग्‍य साथ दे रहा है। बस सम्‍मान पर ठेस न पहुंचे, इसका ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। गणेश जी की वंदना करें।

वृश्चिक- अभी किसी तरह का कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। गणेश जी की वंदना करें। हरा चारा किसी मवेशी को खिलाना आपके लिए अच्‍छा होगा।

धनु- अच्‍छा समय है। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिल रहा है आपको। रोजी-रोजगार में तरक्‍की कर रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है आपका। प्रेम-व्‍यापार सब कुछ बहुत बढ़िया दिख रहा है। गणेश जी की वंदना करें।

मकर- शत्रु पक्ष स्‍वयं नतमस्‍तक हो जाएगा। त्‍वचा से सम्‍बन्धित कोई परेशानी न हो ध्‍यान रखें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा चल रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।



कुंभ- बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। महत्‍वपूर्ण निर्णय भावनाओं में बहकर न लें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम में थोड़ा सा भावनावश झगड़ा हो सकता है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। गणेश जी की वंदना करें। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-
 घरेलू सुख सुविधा में वृद्ध‍ि, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, कुल कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। इससे बचें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। हरी वस्‍तु का दान करें। पीली वस्‍तु पास रखें।

- अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता पंडित रविन्द्राचार्य 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments